Raksha Bandhan 2022 kab hai: इस बार रक्षा-बंधन को लेकर लोगों में बहुत दुविधा है. अधिकतर लोग इस कन्फ्यूज़न में हैं कि यह पर्व 11 अगस्त को मनाएं या 12 अगस्त को मनाया जाए. इंटरनेट पर सर्च करने पर भी कोई सुनिश्चित तारीख सामने नहीं आ रही है. कई लोग यह दलील दे रहे हैं कि 11 अगस्त को ही रक्षाबंधन मनाया जाए तो कई लोग बता रहे हैं कि 12 अगस्त को मनाना शुभ होगा. अब इतने अगर-मगर में क्या है एकदम सही, जानते हैं. 

11 अगस्त को इसलिए मनाया जा रहा है Raksha Bandhan 2022
राखी का त्योहार सावन महीने की पूर्णिमा तारीख़ को पड़ता है, जो कि इस बार 11 अगस्त को है. इस लिहाज़ से 11 अगस्त को ही रक्षा-बंधन मनाया जाना चाहिए था मगर ज्योतिषियों के अनुसार इस दिन भद्रा भी लग रहा है जिसमें कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाना चाहिए. 

Raksha Bandhan 2022: राखी बांधते समय करें इस मंत्र का उच्चारण, जानिए क्या है इसका महत्व 


खगोलीय गणनाओं के अनुसार पूर्णिमा की तिथि 11 अगस्त को सुबह 10 बजकर 38 मिनट से शुरू होकर 12 अगस्त की सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक है.इस दरमियान 11 अगस्त को  सुबह 11 बजकर 37 मिनट से 12 बजकर 29 मिनट तक अभिजीत मुहूर्त है. इसे राखी बांधने के लिए शुभ मुहूर्त माना जाता है. ठीक इसी तरह दोपहर लगभग सवा 2 बजे से 3 बजकर 07 मिनट तक विजय मुहूर्त है. यह मुहूर्त भी राखी बांधने के लिए एकदम सही है. 

क्या है 11 अगस्त का भद्रा कन्फ्यूजन (Bhadra Timing Confusion Raksha Bandhan 2022 )
दरअसल इस साल राखी बांधने को लेकर सारी समस्या 11 अगस्त को पड़ने वाली भद्रा की टाइमिंग की वजह से शुरू हुई है. 11 अगस्त को लगभग सवा 5 बजे शाम से एक घंटा तीन मिनट के लिए भद्रा पुंछपुं के योग बन रहे हैं जिसे राखी के लिए उचित नहीं माना जा रहा है. अतः कुछ लोग 11 अगस्त को राखी बांधने से कतरा रहे हैं पर कई जानकारों के अनुसार यह भद्रा इस बार पृथ्वी के लिए नहीं मान्य है. इसका असर पाताल लोक पर है. 

12 अगस्त को Raksha Bandhan 2022 मनाने के बारे में 
चूंकि पूर्णिमा की तिथि 12 अगस्त को सुबह 7 बजकर 05 मिनट तक है और इस दिन सूर्योदय पूर्णिमा तिथि में हो रहा है और इस दिन भद्रा का साया भी नहीं , कई लोग इस दिन को भी राखी के लिए उचित मान रहे हैं पर यह ध्यान रखना होगा कि 12 अगस्त को पूर्णिमा तिथि सुबह-सुबह ख़त्म हो रही है. आप सुबह 7 बजकर 05 मिनट से पहले राखी बांध दें तो ही पूर्णिमा में राखी बांध पाएंगे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Raksha Bandhan 2022 kab hai 11 12 August confusion know correct date shubh muhurat best timing rakhi
Short Title
कब है रक्षा बंधन 11 या 12 अगस्त को, दूर करें कन्फ्यूज़न, इस दिन बांधें राखी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Raksha Bandhan 2022 kab hai, rakhi 2022 kab hai, Raksha Bandhan 2022 shubh muhurt, Raksha Bandhan 2022 abujh muhurt, Raksha Bandhan 2022 pujan vidhi, Raksha Bandhan 2022 bhadra timings
Date updated
Date published
Home Title

Raksha Bandhan 2022 : कब है रक्षा बंधन 11 या 12 अगस्त को, दूर करें कन्फ्यूज़न, इस दिन बांधें राखी