डीएनए हिंदीः खाटू श्याम जी के दर्शन के व्याकुल भक्तों के सब्र और इंतजार का वक्त पूरा होने को आ गया है. नए साल पर भक्त बाबा के दर्शन न कर पाने से बेहद दुखी थे और सीएम से मंदिर जल्दी खोले जाने के लिए पत्र तक लिखा था. खाटू श्याम फाल्गुन मेले का दिन भी नजदीक आ रहा है. ऐसे में मंदिर जल्द ही खुलने की संभावना है. बता दें कि विस्तारीकरण के लिए मंदिर पिछले 3 महीने से बंद चल रहा है.
इस तारीख को खुले सकता खाटू श्याम मंदिर
पिछले साल 13 नवंबर से मंदिर जीर्णोधार और विस्तार के लिए बंद चल रहा है. करीब तीन महीने बाद खाटू श्यामजी के मंदिर के पट 6 से 8 फरवरी के बीच खोले जाने की चर्चा है लेकिन आधिकारिक पुष्टी नहीं है. बता दें कि 22 फरवरी से शुरू होने वाले बाबा श्याम के लक्खी फाल्गुन मेले की तैयारी प्रशासन ने शुरू कर दी है और मंदिर में भी दर्शन के लिए नई व्यवस्था पूर्ण हो चुकी है. इन सभी तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीकर जिला कलेक्टर डॉक्टर अमित यादव की अध्यक्षता मे मंगलवार को कलेक्ट्रेट हॉल मे मीटिंग होने की संभावना है.
शीशे के बाहर से होंगे बाबा के दर्शन
गौरतलब है कि मंदिर मे बाबा के दर्शनों के लिए एक बदलाव किया जा रहा है. मंदिर के गर्भगृह के दरवाजे पर एक पारदर्शी शीशा लगाया जा रहा है. श्रद्धालुओं को अब इस शीशे के बाहर से बाबा के दर्शन करने होंगे.
मंदिर मे बाबा के दर्शनों के लिए एक बदलाव किया जा रहा है. मंदिर के गर्भगृह के दरवाजे पर एक पारदर्शी शीशा लगाया जा रहा है. श्रद्धालुओं को अब इस शीशे के बाहर से बाबा के दर्शन करने होंगे.
बता दें कि श्री श्याम मंदिर कमेटी ने 13 नवंबर को मंदिर के पट आम श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए थे और मंदिर मे रिनोवशन के कार्य तभी से जारी हैं.
ये है नई दर्शन व्यवस्था
नई दर्शन व्यवस्था के अनुसार अब दर्शनों के लिए आने वाले भक्त लखदातार मैदान मे आठ लाइनों मे आएंगे. इसके बाद 75 फीट मेला ग्राउन्ड मे 14 लाइनों मे बंटकर सीधा मंदिर के अंदर प्रवेश करेंगे. प्रवेश के लिए नया रास्ता तिलकिया कोठी से निकलेगा.
इन लाइनों मे 10 लाइनें दर्शनों के बाद सीधे निकास मार्ग पर निकलेगी. सिंह द्वार से आने वाली बाकी 4 लाइनों मे 2 लाइन गोपीनाथ मंदिर की तरफ से और दो लाइन सिंह पोल हनुमान मंदिर की तरफ से बाहर निकलेगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मंदिर के सूत्रों के हवाले से दी गई है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
खाटू श्याम मंदिर खुलने की क्या तारीख हो गई पक्की? जानें नई दर्शन व्यवस्था में क्या-क्या बदल गया