Khatu Shyam Mandir: साल खत्म होने के साथ ही हिंदू धर्मस्थलों पर भक्तों की भीड़ जमा होने लगी है. इनमें राजस्थान का सीकर भी है. यहां खाटू श्याम मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ जमा होने लगी है. हर दिन देश विदेशों से श्याम बाबा के लाखों भक्त पहुंच रहे हैं. पिछले 3 दिन में करीब 6 लाख से भी अधिक श्रद्धालुओं ने खाटू श्याम के दरबार में माथा टेका है. नये साल पर भक्तों की ये संख्या तीन गुणा से भी ज्यादा हो सकती है.
अचानक से बढ़ी भक्तों की संख्या
नया साल पास आने के साथ ही अचानक खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ बढ़ गई है. लाखों भक्त हाथों झंडा लेकर बाबा श्याम के दरबार पर पहुंच रहे हैं. श्याम भजनों पर नाचते गाते भक्तों की टोली बनाकर रींगस से खाटूश्याम जी पैदल आ रही है. खाटूश्याम जी मंदिर में भक्तों की सहूलियत को कमेटी ने व्यवस्था बनानी शुरू कर दी है.
नये साल में पहुंचे सकते हैं 20 लाख लोग
नये साल की वजह से श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गई है. कमेटी की मानें तो भक्तों की संख्या लगातार बढ़ती रहेगी. आगामी 10 दिनों तक श्याम मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ रहेगी. इसमें करीब 20 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचे की संभावना है. इसे देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. बाबा के दर्शन करने आने वाले भक्तों को किसी भी तरह समस्या का सामना न करना पड़े. इसका बेहद ध्यान रखा जा रहा है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
खाटू श्याम जी के दरबार में लाखों की संख्या में पहुंचे भक्त, नये साल पर दर्शन के लिए जुटेंगे इतने लाख लोग