भारत में तमाम ऐसे मंदिर और धार्मिंक स्थल हैं, जहां की शक्तियों से लोग आश्चर्यचकित हैं. इनके सामने विज्ञान भी फेल हो जाता है. इन जगहों का पता लगते ही लोग भी पहुंच जाते हैं. भगवान सभी की मनोकामनाओं को पूर्ण करते हैं. ऐसा ही एक मंदिर राजस्थान के कोटा से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित है. यहां हर दिन सैंकड़ों भक्त बजरंगबली के दर्शन करने पहुंचते हैं. कहा जाता है कि यहां भगवान के सामने भक्त अपनी इच्छा रखते हैं. इसका जवाब भगवान खुद एक कोरे कागज पर लिखकर देते हैं. मंदिर में खासकर हनुमान जी के प्रिय दिन मंगलवार और शनिवार को भक्तों की भीड़ जमा होती है.
कोरे कागज पर सिंदूर से लिखकर देते हैं जवाब
राजस्थान के कोटा से 15 किलोमीटर दूर बजरंगबली का मंदिर स्थित है. यहां पहुंचने वाले भक्त मन ही मन भगवान के सामने अपनी मनोकामना रखते हैं. बताया जाता है कि इसके बाद पुजारी हनुमान जी को एक कोरा कागज चढ़ाता है. इस पर हनुमान जी सिंदुर से लिखकर भक्त के सवाल का जवाब देते हैं.
मंदिर में मंगलवार और शनिवार को लगती है भारी भीड़
स्थानीय लोगों का दावा है कि मंदिर में मंगलवार और शनिवार को भक्तों की भारी भीड़ जमा होती है. आसपास के अलावा दूर दराज से भी लोग हनुमान जी के सामने पहुंचते हैं. यहां भक्तों की लंबी लाइन लगती है. एक एक कर भक्त हनुमान जी के सामने पहुंचकर अपनी मनोकामना से लेकर मन में आये सवाल रखते हैं. इसके तुरंत बाद ही उन्हें अपने सवालों का जवाब कागज पर लिखकर मिल जाता है. मंदिर की ऐसी शक्तियों के बाद अब लोग धीरे-धीरे आकर्षित हो रहे हैं. बताया जाता है कि यहां लगातार मंदिर के प्रख्यात होने से भक्तों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ने लगी है.
Chanakya Niti: मां-बाप की इन 5 गलतियों की सजा जीवनभर भोगते हैं बच्चे
नदी से निकली थी हनुमान जी की मूर्ति
मंदिर के आसपास के लोग दावा करते हैं कि इस मंदिर में रखी गई हनुमान जी की मूर्ति सालों पहले चंबल नदी में मिली थी. इसके बाद हिंदू रीति रिवाज के अनुसार, पूजा अर्चना कर मंदिर में स्थापित किया गया. धीरे धीरे मंदिर में भगवान की शक्तियों का आभास लोगों को हुआ. मंदिर चर्चाएं फैलती गई और यहां लोगों की भीड़ जमा होने लगी है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
इस मंदिर बजरंगबली देते हैं भक्तों के सवालों के जवाब, हनुमान जी पूर्ण करते हैं सभी की मनोकामना