डीएनए हिंदी: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों के राशी परिवर्तन या गोचर से राशि जातकों पर इसका प्रभाव पड़ता है. आज हम आपको राहु-केतु ग्रहों के राशि परिवर्तन (Rahu Ketu Gochar 2023) से राशि जातकों पर होने वाले प्रभाव के बारे में बताने वाले हैं. राहु-केतु (Rahu Ketu) को पापी ग्रह और छाया ग्रह भी माना जाता है.
यह हमेशा उल्टी चाल चलते हैं और इनके प्रभाव से जातकों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इस साल राहु-केतु दोनों 30 अक्टूबर को मीन राशि में प्रवेश करेंगे. राहु-केतु (Rashi Parivartan 2023) के इस परिवर्तन से 4 राशि जातकों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. तो चलिए जानते हैं किन राशि जातकों को राहु-केतु के राशि परिवर्तन (Rahu Ketu Rashi Parivartan) से कष्टों का सामना करना पड़ेगा.
मीन राशि (Pisces Zodiac)
राहु और केतु मीन राशि में ही प्रवेश करने वाले हैं तो ऐसे में मीन राशि जातकों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. व्यापार से जुड़े मीन राशि जातकों को उधार या लोन लेने से बचना चाहिए. आपको कर्ज चुकाने में दिक्कत आ सकती है. आपको अपने व्यापार से संबंधित भी कोई नुकसान हो सकता है. मीन राशि जातकों को व्यापार के मामले में बहुत ही संभंल कर रहने की जरूरत हैं.
यह भी पढ़ें - Masik Shivratri 2023: आज है मासिक शिवरात्रि, जानें भगवान शिव को समर्पित व्रत करने की विधि और लाभ
मेष राशि (Aries Zodiac)
राहु की वजह से मेष राशि जातकों की आर्थिक स्थिति प्रभावित हो सकती है. मेष राशि जातकों के साल 2023 में खर्चे बढ़ सकते हैं इसी वजह से आपके ऊपर आर्थिक दबाव बन सकता है. आपको पैसा निवेश करने से पहले बहुत सोच-विचार करने की जरूरत है आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. दांपत्य जीवन में भी कलह बढ़ सकती है और रिश्ते में दरार आ सकती है. ऐसे में आपको बेहद सावधान रहने की जरूरत है.
वृषभ राशि (Taurus Zodiac)
वृषभ राशि जातकों को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है. राहु-केतु के गोचर से वृषभ राशि वालों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. आपके खर्चे बढ़ सकते है इस वजह से आपको आर्थिक तंगी हो सकती है. आपको बेवजह के यात्राओं पर भी जाना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें - नए साल में केतु का होगा बुरा प्रभाव, शुरू कर दें आज से ही ये उपाय
कन्या राशि (Virgo Zodiac)
कन्या राशि वालों के लिए 2023 बहुत ही संघर्ष भरा साबित होगा. आपको व्यापार-कारोबार में समस्याएं होंगी. नौकरी पेशा लोगों के भी समस्या होगी. आपके स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
राहु-केतु का गोचर से इन 4 राशियों पर ढाएगा सितम, धन से लेकर नौकरी तक पर रहेगा संकट