Rahu Gochar 2025 Nakshatra: ज्योतिष में सभी नौ ग्रहों को अलग अलग उपाधि प्राप्त है. इन्हीं में राहु भी शामिल है. राहु को छाया ग्रह माना गया है, लेकिन इसके राशि परिवर्तन का प्रभाव एक या दो नहीं, बल्कि सभी राशियों और जातकों पर पड़ता है. यह एक ऐसा ग्रह, जो अचानक से स्थितियों को बदल देता है. राहु 30 अक्टूबर 2023 से देव गुरु की राशि मीन में गोचर कर गए थे. यह 18 मई 2025 तक इसी राशि में रहने वाला है, लेकिन राहु ने मार्च को पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र में गोचर कर लिया है. इसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ा है. इनमें 3 राशियां ऐसी हैं, जिनका राहु के इस बदलाव से अच्छा समय शुरू हो गया है. आइए जानते हैं राहु मई तक किन राशियों के शुभ साबित होने वाला है...
मकर राशि
इस समय राहु मकर राशि वालों की कुंडली के तीसरे भाव में विराजामान हैं. जल्द ही कुंभ राशि में प्रवेश करके यह धन भाव में चले जाएंगे. ऐसे में मकर राशि के जातकों को राहु शुभ फलों की प्राप्ति कराएंगे. राहु की दृष्टि कुंडली के एकादश भाव पर है. इसमें इनकम के सोर्स बढ़ सकते हैं. धन प्राप्ति के योग बनेंगे. इसके अलावा अगर विदेश यात्रा का प्लान कर रहे हैं तो इसमें सफलता मिलेगी. अगर आपका नोकरी में ट्रांसफर हो रहा है तो यह रुक जाएगा. सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध होने का मौका मिलेगा. राहु को और मजबूत करने के लिए हर दिन शाम के समय चंदन की खुशबू वाली अगरबत्ती जलाएं. साथ ही ऊँ गं राहवे नमः का कम से कम 108 बार जाप करें.
कुंभ राशि
कुंभ राशि की कुंडली में राहु दूसरे भाव में रहने वाले हैं. साथ ही लग्न भाव में राहु के परम मित्र शनि विराजमान हैं. यह कुंभ राशि के जातकों के लिए अनुकूल समय रहेगा. इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. इस समय में आर्थिंक लाभ होने के योग बन रहे हैं. स्थिति अच्छी रहेगी. अचानक से कोई बिजनेस शुरू कर सकते हैं. आपको लाभ की प्राप्ति हो सकती है. पिछले समय से चल रही समस्याओं से निजात मिल जाएगी. हर काम में सफलता के योग बनेंगे. घर परिवार से लेकर समाज में मान सम्मान की बढ़ोतरी होगी. ससुराल पक्ष से बिगड़े संबंधों में सुधार हो सकता है. राहु को और भी मजबूत बनाने के लिए पीपल के पेड़ में जल दें. साथ ही इस दिन एक नारियल, 11 बादाम की गिरी काले कपड़े में बांधकर अपने सिर के चारों तरफ 7 बार घुमाकर जल में प्रवाह कर दें. इससे राहु के साथ ही शनि की स्थिति मजबूत हो जाएगी.
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए राहु का पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करना शुभदायक साबित होगा. इस समय में तरक्की प्राप्त कर सकते हैं. घर और वाहन खरीदने के योग बनेंगे. जीवन में सुख समृद्धि की प्राप्ति हो सकती है. लंबे समय से रुके काम अपने आप बन जाएंगे. आपके फैसले लेने की क्षमता में बढ़ोतरी होगी. इससे आप अपने भविष्य को लेकर कुछ अच्छे निर्णय ले सकते हैं. आपके अंदर आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी. इस समय में राहु को और मजबूत स्थिति में लाने के लिए हर दिन शनिवार को सुबह स्नान आदि करके पीपल के पेड़ में जल अर्पित करें. इसके साथ ही घी का दीपक जलाएं.
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments

राहु ने किया पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश, इन राशियों के जातकों को मिलेगी सफलता, बनते जाएंगे सभी काम