डीएनए हिंदी: हिंदू धर्म में बच्चे के जन्म के समय ही कुंडली बनवा ली जाती है. किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले लोग अपनी कुंडली (Kundli) जरूर देखते हैं. शादी करने से पहले भी वर व वधु की कुंडली को मिलाया जाता है. विवाह से पहले वर वधु के गुणों को मिलाया जाता है. कई बार कुंडली में दोष (Kundli Dosh) भी पाए जाते हैं. इनमें से ही एक दोष नाड़ी दोष (Nadi Dosh) होता है. नाड़ी दोष (Nadi Dosh) के कारण विवाह और दांपत्य जीवन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. आज हम आपको नाड़ी दोष (Nadi Dosh) और इसे दूर करने के उपायों के बारे में बताने वाले हैं.

नाड़ी दोष के प्रकार (Nadi Dosh Type)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नाड़ी दोष तीन प्रकार के होते हैं और सभी नाड़ी के 9 नक्षत्र होते हैं. बच्चे के जन्म के समय चंद्रमा के नक्षत्र से ही नाड़ी दोष का पता लगाया जाता है. शास्त्रों में तीनों नाड़ी दोष और उसके प्रभाव बताए गए हैं.

यह भी पढ़ें - Magh Purnima 2023: माघ पूर्णिमा पर करें ये 3 उपाय, लक्ष्मीनारायण की कृपा से करियर में मिलेगी तरक्की

आदि नाड़ी दोष
यदि किसी की कुंडली में आदि नाड़ी दोष होता है तो उसका अपने साथी से तलाक होने का डर बना रहता है. आदि नाड़ी दोष वाले व्यक्ति का तलाक हो सकता है.

मध्य नाड़ी दोष
मध्य नाड़ी दोष के कारण जातक या उसके साथी की मृत्यु हो सकती है. कई बार मध्य नाड़ी दोष के कारण दोनों की एक साथ मृत्यु हो जाती है. 

अंत्य नाड़ी दोष
यदि किसी की कुंडली अंत्य नाड़ी दोष हो तो उसका वैवाहिक जीवन बहुत ही मुश्किल और कष्टमय रहता है. कुंडली में नाड़ी दोष होना बहुत ही अशुभ होता है इसलिए आपको इन दोषों को दूर करने के उपायों को करना चाहिए.

नाड़ी दोष दूर करने के लिए करें ये उपाय (Nadi Dosh Upay)
- नाड़ी दोष को दूर करने के लिए आपको सवा लाख बार महामृत्युंज मंत्र का जाप करवाना चाहिए या खुद करना चाहिए. शादी से पूर्व आपको यह उपाय करना चाहिए. शादी के बाद भी आपको हर 3 साल बाद यह उपाय करना चाहिए.
- यदि किसी कन्या की कुंडली में नाड़ी दोष है तो उसका विवाह पहले भगवान विष्णु से करवाना चाहिए. कन्या के नाड़ी दोष को दूर करने के लिए यह उपाय करना चाहिए.
- शादी से पहले सोने की वस्तु या वस्त्र अन्न का दान करके भी आप नाड़ी दोष को दूर कर सकते हैं. नाड़ी दोष दूर करने के लिए नाड़ी दोष निवारण पूजा भी कराई जाती है. इस पूजा में आपको भगवान विष्णु की पूजा करनी होती है. 

यह भी पढ़ें - Dwijapriya Sankashti Chaturthi: जानें कब है द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी का व्रत, नोट कर लें पूजा मुहूर्त और चंद्र अर्घ्य का समय

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
pulse defect causes unsuccessful marriage nadi dosh Prabhav in vivah badha kaise door karen
Short Title
Nadi Dosh: लड़के-लड़की की नाड़ी एक होने पर क्यों नहीं होती शादी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Nadi Dosh Upay
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

Nadi Dosh: लड़के-लड़की की नाड़ी एक होने पर क्यों नहीं होती शादी, इन परिस्थितियों में नहीं माना जाता नाड़ी दोष