डीएनए हिंदी: Pukhraj Stone Benefits- ज्योतिषशास्त्र में पुखराज (Pukhraj in Jyotish) को बृहस्पति ग्रह का रत्न माना गया है. अंग्रेजी में पुखराज को यैलो सफायर (Yellow Saphire Stone) भी कहते हैं, बृहस्पति के शुभ प्रभावों को बढ़ाने और सकारात्मक फल की प्राप्ति के लिए इस रत्न को धारण किया जाता है. वैदिक ज्योतिष के अनुसार प्रत्येक रत्न (Gemstones) के फायदे और नुकसान होते हैं और इसी तरह पुखराज को पहनने से भी फायदे तो बहुत होते हैं लेकिन कुछ नुकसान भी झेलने पड़ते हैं.  तो चलिए ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार से जानें कि पुखराज रत्न कब पहनना चाहिए, क्यों पहनना चाहिए और इसे धारण करने के लाभ और हानि क्या हैं

पुखराज रत्न के लाभ (Pukhraj Stone Benefits in Hindi)

मान-सम्मान और यश में वृद्धि के लिए इस रत्न को पहन सकते हैं. समाज में प्रतिष्ठा बढ़ाने के पुखराज पहनने की सलाह दी जाती है

अगर आपका बच्चा पढ़ाई में कमजोर है या उसे पढ़ाई पर ध्यान देने में कठिनाई होती है तो आप उसे गुरु का रत्न पहना सकते हैं. इस रत्न को धारण करने से शिक्षा और करियर के क्षेत्र में सफलता मिलती है

पुखराज रत्न पहनने से धारणकर्ता की रुचि अध्यात्म और धामिक कार्यों के प्रति अधिक बढ़ती है

ये रत्न जीवन में यश, सुख-समृद्धि लाने में मदद करता है. 

अगर किसी व्यक्ति के विवाह में बाधाएं आ रही हैं तो उसे बृहस्पति का पीला रत्न पहनने से लाभ मिलता है. यह रत्न वैवाहिक सुख में भी वृद्धि करता है

मेष, कर्क, सिंह, वृश्चिक, धनु एवं मीन लग्न वाले जातक इस रत्न को पहन सकते हैं, इसके शुभ प्रभाव से इन्हें संतान, शिक्षा, धन एवं यश की प्राप्ति होती है

इसके अलावा पुखराज के स्वास्थ्य संबंधी लाभ होते हैं जैसे कि त्वचा विकार, पाचन समस्या को दूर करने और मानसिक संतुलन एवं बेहतर रक्त संचरण के लिए यैलो सफायर पहन सकते हैं

यह भी पढ़ें- नए साल में घर से बाहर निकाल फेंके ये पुरानी, टूटी चीजें, वरना आ जाएगी गरीबी 

पुखराज कहां पाया जाता है

जापान, ब्राजील, मैक्सिको, रूस और श्रीलंका आदि देशों में उत्तम क्वालिटी का यैलो सफायर पाया जाता है. बर्मा की खानों से निकला हुआ यैलो सफायर सबसे श्रेष्ठ माना जाता है. यहां का सफेद पुखराज भी बहुत मशहूर है

पुखराज किस अंगुली में पहनें (Kis ungli me pehne)

पुखराज रत्न को सोने की अंगूठी में जड़वाकर तर्जनी अंगुली में धारण करना शुभ रहता है, इसे बृहस्पतिवार की सुबह धारण करना चाहिए

पुखराज रत्न की कीमत (Pukhraj Price)

वैदिक ज्योतिष के अनुसार यैलो सफायर की रत्न कीमत इसके ओरिजन, रंग, सफाई और क्वालिटी पर निर्भर करती है. यैलो सफायर की क्वालिटी जितनी ज्यादा बेहतर होगी इसकी कीमत उतनी ही ज्यादा रखी जाएगी

यह भी पढ़ें- राहु-केतु, मंगल-शनि के दोष को दूर करने के लिए काजल ये वास्तु उपाय बहुत काम आएंगे

पुखराज रत्न सेहत के साथ-साथ ज्योतिषीय लाभ भी प्रदान करता है, इसे आप अंगूठी या लॉकेट आदि में जड़वाकर पहन सकते हैं

थोड़ा सावधान 

कुंडली के छठे, आठवें तथा बारहवें भाव के स्वामी को इस रत्न को धारण नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से आपके जीवन में कुछ अच्छा भी होने वाला रहता है, तो आप उसे अपने हाथों से ही बिगाड़ देते हैं, जिससे आपको अनुकूल परिणाम देखने की जगह प्रतिकूल परिणाम मिल जाते हैं. आप दूसरी समस्याओं से घिर जाते है. 

यह भी पढ़ें- साल 2023 में चार राशियों पर रहेगा राहु-केतु का प्रभाव, आएंगी मुश्किलें

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Pukhraj stone benefits in gemology brings wealth health success kis ungli me pehne pukhraj ratn price
Short Title
पुखराज पहनने से रातों-रात बदल जाती है किस्मत, किस उंगली में पहनें
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
pukhraj stone benefits gemology
Date updated
Date published
Home Title

Pukhraj Stone Benefits: पुखराज पहनने से रातों-रात बदल जाती है किस्मत, किस उंगली में पहनें और क्या हैं फायदे