डीएनए हिंदी: भगवान की कृपा पाने के लिए उनकी पूजा अर्चना (Puja Path Tips) की जाती है. भगवान की पूजा अर्चना के लिए बहुत से रीति रिवाजों और परंपराओं को माना जाता है. सभी भगवान की पूजा अर्चना (Puja Path Tips) के अलग-अलग नियम होते हैं. हालांकि सभी की पूजा में फूल चढ़ाएं (Flower Offering Rules) जाते हैं. हिंदू धर्म में पूजा के दौरान फूलों का बहुत अधिक महत्व (Flower Offering Significance) होता है. लोग पूजा के दौरान भगवान को फूल माला पहनाते हैं और फूल अर्पित करते हैं. फूल अर्पित करना शुभ माना जाता है लेकिन सभी भगवानों को अलग-अलग फूल प्रिय होते हैं. ऐसे में भगवान को उनके प्रिय फूल चढ़ाने से वह जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं. वह प्रसन्न होकर भक्तों की इच्छाएं पूरी करते हैं. तो चलिए जानते हैं कि कौन से भगवान जी को कौन से पुष्प प्रिय होते हैं.

भगवान गणेश
हिंदू धर्म में भगवान गणेश जी को सर्वप्रथम पूज्नीय माना जाता है. किसी भी शुभ कार्य से पहले गणेश जी की पूजा की जाती है. भगवान गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए आपको उन्हें लाल रंग के गुड़हल के फूल को अर्पित करना चाहिए. यह गणेश जी का प्रिय फूल है. गुड़हल, चांदनी, चमेली और पारिजात के फूल चढ़ाने से भी भगवान गणेश जी प्रसन्न होते हैं.

यह भी पढ़ें - Falgun Purnima 2023: आज है फाल्गुन मास की पूर्णिमा, जान लें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

विष्णु भगवान को प्रिय है ये फूल
भगवान विष्णु को पृथ्वी का पालनहार माना जाता है. उनके कई नाम है. भगवान विष्णु को प्रसन्न कर आप उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं. भगवान विष्णु को आपको उनके प्रिय पुष्प अर्पित करने चाहिए. भगवान विष्णु की पूजा में जूही, अशोक, चंपा, केतकी और वैजयंती के फूलों का प्रयोग करना चाहिए. यह सभी फूल भगवान विष्णु के प्रिय फूल हैं. 

इस फूल को चढ़ाने से प्रसन्न होंगी मां दूर्गा
मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए आपको गुलाब और गुड़हल के फूल को चढ़ाना चाहिए. यह फूल मां दुर्गा के प्रिय फूल होते हैं. मां दुर्गा को चंपा, सफेद कमल और कुंद के फूल चढ़ाकर भी प्रसन्न कर सकते हैं.

शिव जी को अर्पित करें ये फूल
कालो के काल महाकाल यानी भगवान शिव को हिंदू धर्म में पूज्नीय माना जाता है. भगवान शिव को भोला भी कहते हैं. भोलेनाथ को बड़ी ही आसानी से प्रसन्न कर सकते हैं. भगवान शिव को एक लोटा जल से प्रसन्न कर सकते हैं. ऐसे में पूजा में उनके प्रिय फूल का इस्तेमाल करके आप उनकी कृपा प्राप्त कर सकते हैं. भगवान शिव को उनके प्रिय धतूरा, नागकेसर, हरसिंगार और सफेद फूल चढ़ाने चाहिए. भगवान शिव को प्रसन्न करने से विवाह संबंधित समस्याओं भी दूर हो जाती है. 

यह भी पढ़ें - Holi 2023: क्या शादी के लिए शुभ होता है होली का दिन, जानें होली पर शादी कर सकते हैं या नहीं

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Puja Path Tips offer gods favourite flower to get blessings these fulfilled your wishes soon
Short Title
देवी-देवताओं को अर्पित करें उनकी पसंद के फूल, जल्द ही मनोकामनाएं होंगी पूरी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Puja Path Tips
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

देवी-देवताओं को अर्पित करें उनकी पसंद के फूल, जल्द ही मनोकामनाएं होंगी पूरी