रामकृष्ण मठ एवं मिशन के प्राचार्य स्वामी स्मरणानंद महाराज प्रत्यय. वह 95 वर्ष के थे. उन्होंने मंगलवार रात 8:14 बजे रामकृष्ण मिशन सेवा संस्थान में अंतिम सांस ली. वह लंबे समय से बीमार थे. वह 29 जनवरी से अस्पताल में भर्ती थे.

रामकृष्ण मठ और मिशन के 16वें प्राचार्य स्वामी स्मरणानंद महाराज थे. 17 जुलाई, 2017 को चेके ने प्रिंसिपल का पदभार संभाला. 29 जनवरी को उन्हें मूत्र पथ में संक्रमण के कारण रामकृष्ण मिशन सेवा संस्थान में भर्ती कराया गया था. लेकिन आख़िरकार उन्हें सेप्टिसीमिया हो गया. सांस लेने में भी तकलीफ थी. तीन मार्च को तबीयत बिगड़ गई. उन्हें वेंटिलेशन पर रखा गया था. लेकिन सब कुछ असफल रहा और उनका निधन हो गया. डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें किडनी की भी समस्या है.

 

सेवा संस्थान में भर्ती होने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे मुलाकात की थी. उन्होंने स्वामी जी के निधन पर शोक जताया. सोशल मीडिया पर उन्होंने कहा, 'रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन के पूज्य अध्यक्ष स्वामी स्मरणानंद जी महाराज ने अपना जीवन आध्यात्मिकता और सेवा के लिए समर्पित कर दिया. उन्होंने अनगिनत दिलों और दिमागों पर अमिट छाप छोड़ी. उनकी करुणा और बुद्धिमत्ता पीढ़ियों को प्रेरित करेगी.'

राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख जताया. उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, 'रामकृष्ण मठ और मिशन के पूज्य अध्यक्ष श्रीमत स्वामी स्मरणानंद महाराज की आज रात मृत्यु की खबर से गहरा दुख हुआ. अपने जीवनकाल के दौरान यह महान भिक्षु दुनिया भर में रामकृष्ण के लाखों भक्तों के लिए सांत्वना का स्रोत थे. उनके सभी साथी भिक्षुओं, अनुयायियों और भक्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.

 

स्वामी स्मरणानंद महाराज का जन्म 1929 में तमिलनाडु के तंजावुर जिले के अंदामी गांव में हुआ था. उन्होंने बचपन में ही अपनी मां को खो दिया था. 1946 में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने नासिक से वाणिज्य में डिप्लोमा प्राप्त किया. 1994 में वह मुंबई गए.

वहां रामकृष्ण और विवेकानन्द के आदर्शों से प्रेरित होकर वे मिशन से जुड़ गये. 1952 में 22 साल की उम्र में उन्हें स्वामी शंकरानंद ने दीक्षा दी. 1956 में ब्रह्मचारी हो गये. 1958 में कलकत्ता आये. 1983 में मिशन की गवर्निंग बॉडी के सदस्य बने. 1991 में उन्होंने चेन्नई रामकृष्ण मिशन का कार्यभार संभाला. वह 18 वर्षों तक अद्वैत आश्रम की कई शाखाओं के प्रभारी रहे.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.idpl.dna&pcampaignid=web_share

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
Principal of Ramakrishna Math and Mission Swami Samaranand Maharaj passes away PM Modi expresses grief
Short Title
रामकृष्ण मठ और मिशन के प्राचार्य स्वामी स्मरणानंद महाराज का निधन
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
रामकृष्ण मठ और मिशन के प्राचार्य स्वामी समरानंद महाराज
Caption

रामकृष्ण मठ और मिशन के प्राचार्य स्वामी समरानंद महाराज  

Date updated
Date published
Home Title

कौन थे रामकृष्ण मठ और मिशन के प्राचार्य स्वामी स्मरणानंद महाराज? जिनका कल हो गया का निधन 

Word Count
531
Author Type
Author