डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 अप्रैल को सिख गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व( Guru Tegh Bahadur Jayanti 2022) मनाने की घोषणा की है. सोमवार को संस्कृति मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी. इस अवसर पर प्रधानमंत्री न केवल लाल किले से देश को संबोधित करेंगे बल्कि गुरु तेग बहादुर के नाम से सिक्का और डाक टिकट भी ज़ारी करेंगे.
ख़ास होगा यह उत्सव
संस्कृति मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 400 ख़ास संगीतकार बुलाए गए हैं. शब्द कीर्तन गाने वाले इन सिख संगीतकारों को रागी कहा जाता है. संस्कृति मंत्रालय प्रकाश पर्व( Guru Tegh Bahadur Jayanti 2022) का यह आयोजन दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के साथ मिलकर करेगी.
Guru Tegh Bahadur Jayanti 2022: जानिए किस दिन मनाया जाएगा सिखों के 9वें गुरु का Prakash Parv
आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत होगा आयोजन
सिख गुरु तेग बहादुर की 400वीं जयंती पर होने वाला यह आयोजन ‘‘आजादी के अमृत महोत्सव’’ के तहत होगा. यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री किसी धार्मिक कार्यक्रम के अवसर पर लाल किले से देश को संबोधित करेंगे.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments