Pradosh Vrat 2024: हिंदू धर्म में ज्येष्ठ माह का विशेष महत्व है. इसमें पड़ने वाले व्रत और त्योहारों को बहुत ही महत्व दिया जाता है. इस बार ज्येष्ठ माह में मंगलवार को प्रदोष व्रत पड़ रहा है. इसमें भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष पूजा की जाती है. यह व्रत बेहद शुभ और फलदायी होता है. भगवान शिव की पूजा करने के साथ ही मंत्रों के जाप से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाएगी. घर में सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है. इस बार कृष्ण पक्ष का प्रदोष व्रत 4 जून 2024 को रखा जाएगा. इस व्रत को भौम प्रदोष व्रत भी कहा जाता है. इसकी वजह प्रदोष व्रत का मंगलवार के दिन पड़ना है. 

पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाएगा. इस तिथि की शुरुआत 4 जून को सुबह 12 बजकर 18 मिनट पर शुरू होकर रात 10 बजकर 1 मिनट तक रहेगी. ऐसे में भौम प्रदोष व्रत 4 जून को ही रखा जाएगा. इस दिन भगवान शिव के साथ ही बजरंगबली की पूजा की जाती है. इस दिन पूजा का शुभ समय शाम के 7 बजकर 16 मिनट से 9 बजकर 18 मिनट तक रहेगा. 


Bada Mangal 2024: दूसरे बड़े मंगल पर करें ये खास उपाय, मिलेगा हनुमान जी का आशीर्वाद, दूर हो जाएंगे भय और संकट


इन 5 मंत्रों का करें जाप

प्रदोष व्रत के दिन ॐ नमः शिवाय: का जाप करें. इस मंत्र को भगवान शिव का मूल मंत्र माना जाता है. प्रदोष व्रत के दिन इस मंत्र का 108 बार जाप करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

प्रदोष के दिन महादेव और माता पार्वती की पूजा अर्चना के साथ ही ॐ गौरीशंकरार्धनाथ्री नमः: मंत्र का जाप जरूर करें. इस मंत्र के जप करने से वैवाहिक जीवन में सुख और समृद्धि आती है. दांपत्य जीवन में प्रेम और समृद्धि से भर जाता है. 

प्रदोष पर भगवान शिव के त्र्यंबकेश्वर रूप का मंत्र ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगंधिं पुष्टिवर्धनं नावहंतु: का जाप कर सकते हैं. इस मंत्र का जप करने से आरोग्य प्राप्त होता है. 

ॐ नमः शिवाय गुरुदेवाय नमः भगवान शिव का मंत्र है. इस मंत्र का जप करने से ज्ञान और विद्या प्राप्त होगी. 


Apara Ekadashi 2024: पितृदोष से हैं परेशान तो अपरा एकादशी पर करें ये 5 उपाय, बनते चले जाएंगे सभी काम


 

अगर आप मोक्ष की प्राप्ति चाहते हैं तो प्रदोष के दिन ॐ शिवलिंगाय नमः मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें. इससे मोक्ष की प्राप्ति होती है.

इन बातों का रखें ध्यान

प्रदोष व्रत के दिन कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. इस​​दिन भूलकर भी लहसुन, प्याज और मांसाहारी भोजन न करें. प्रदोष व्रत धारण करने वाले भूलकर भी नमक का सेवन न करें. साथ ही ब्रह्मचर्य का पालन करें और दिन भर शिवजी का ध्यान करते रहें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
pradosh vrat 2024 on 4 june chant 5 mantra and get blessings of lord shiva pradosh vrat
Short Title
प्रदोष व्रत पर करेंगे इन 5 मंत्रों का जाप, महादेव की कृपा से बन जाएंगे सभी काम
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pradosh Vrat 2024 Mantra
Date updated
Date published
Home Title

प्रदोष व्रत पर करेंगे इन 5 मंत्रों का जाप, महादेव की कृपा से बन जाएंगे सभी काम

Word Count
511
Author Type
Author