महाकुंभ 13 जनवरी 2025 से शुरू हो चुका है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम पर साधु, संतों और भक्तों का भी संगम हो चुका है. प्रयागराज में 144 साल बाद महाकुंभ का योग बनने से पहले दो हफ्तों में इस पवित्र संगम पर शाही स्नान करने के लिए करोड़ों लोग उमड़ पड़े. और फरवरी में और भी शाही स्नान होंगे और इस शाही स्नान में पीएम मोदी भी शामिल होंगे.
PM मोदी कब आएंगे?
हिंदुओं के लिए पवित्र माने जाने वाले इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. प्रधानमंत्री मोदी के यहां दौरे को देखते हुए भारी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. प्रधानमंत्री मोदी 5 फरवरी को महाकुंभ में शामिल होंगे. इसी संगम पर मोदी शाही स्नान करेंगे. लेकिन एक खास वजह है कि प्रधानमंत्री मोदी ने महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए 5 फरवरी की तारीख चुनी. आइए जानते हैं क्या है ये वजह...
...तो 5 तारीख को पवित्र स्नान करेंगे मोदी
5 फरवरी को माघ अष्टमी है और इस दिन ही इस दिन माघ मास की गुप्त नवरात्रि की अष्टमी होगी. भीष्म अष्टमी भी होगी. ये तीन योग हैं जो इस दिन को बेहद शुभ दिन बनाते हैं. ये तिथि तपस्या, भक्ति और दान के कार्यों के लिए अपने महत्व के लिए जाना जाता है, इसलिए प्रधानमंत्री मोदी 5 तारीख को पवित्र स्नान करेंगे.
ये तीन काम करना जरूरी माना जाता है
पंचांग के अनुसार माघ अष्टमी माघ माह में गुप्त नवरात्रि काल के दौरान आती है. इस दौरान तप, दान और संगम पर दान करना पवित्र माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन तप, दान और संगम पर स्नान करने से मन की सभी इच्छाएं पूरी होती हैं. माघ अष्टमी का धार्मिक दृष्टि से भी विशेष महत्व है. अपने आध्यात्मिक स्तर को बढ़ाने के लिए इस दिन को अधिक महत्व दिया जाता है. माना जाता है कि इस दिन धार्मिक कार्य करने से बहुत पुण्य मिलता है.
5 फरवरी महाभारत के लिए भी महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि...
दिलचस्प बात यह है कि भीष्म अष्टमी भी 5 फरवरी को है. इसे महाभारत में एक महत्वपूर्ण दिन माना जाता है. भीष्म पितामह अपनी मृत्यु शय्या पर शरीर त्यागने से पहले सूर्य के उत्तरायण में प्रवेश करने और शुक्ल पक्ष शुरू होने की प्रतीक्षा कर रहे थे.
मोदी के लिए खास तैयारी
माघ अष्टमी के दिन पवित्र नदियों के संगम पर पितृ तर्पण किया जाता है. नदी में तिल, चावल और फूल छोड़ना पवित्र माना जाता है. ऐसा हमारे पूर्वजों की आत्मा को शांति और मुक्ति दिलाने के लिए किया जाता है. ऐसा भी कहा जाता है कि जो लोग ये काम करते हैं उन्हें मोक्ष आसानी से मिल जाता है. इसलिए माना जा रहा है कि 5 फरवरी को महाकुंभ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे. मोदी के इस दौरे को अविस्मरणीय बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पूरी तैयारी की गई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
पीएम मोदी ने महाकुंभ में शाही स्नान के लिए 5 फरवरी को क्यों चुना?