डीएनए हिंदी: अशुभ फल देने वाले ग्रह से अगर आपके लाइफ पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है तो आपको ज्‍योतिष शास्‍त्र में दिए गए उपाय जरूर आजमाने चाहिए. ये उपाय न केवल आपकी समस्‍याओं को दूर करते हैं , बल्‍कि इससे कमजोर ग्रह भी मजबूत होते हैं. 

अगर आपके ज्‍योतिष ने आपको किसी खास रत्‍न को पहनने की सलाह दी है और वह बेहद महंगा है तो आप कुछ खास पौधों की जड़ धारण करके भी अपनी समस्‍या से निजात पा सकते हैं. तो चलिए जानें किस ग्रह से शुभ फल पाने के लिए कौन-से पेड़-पौधे की जड़ का उपयोग करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Career Astro Tips : इंटरव्यू में जाने से पहले लगाएं यह तिलक, सफलता की है गारंटी

  • चंद्रमा के लिए सोमवार को सफेद वस्त्र में खिरनी की जड़ सफेद धागे के साथ धारण करें.
  • मंगल ग्रह को शुभ बनाने के लिए खेर की जड़ लाल वस्त्र के साथ लाल धागे में डालकर धारण करें.
  • बुध को मजबूत बनाने के लिए हरे वस्त्र के साथ विधारा (आंधी झाड़ा) की जड़ को हरे धागे में पहनने.
  • सूर्य अशुभ प्रभाव दे रहा हो तो बेलपत्र की जड़ लाल या गुलाबी धागे में रविवार को धारण करना चाहिए.
  • गुरु ग्रह अशुभ हो तो केले की जड़ को पीले कपड़े में बांधकर पीले धागे में गुरुवार को धारण करें या कच्‍ची हल्‍दी को धारण कर लें.
  • गूलर की जड़ को सफेद वस्त्र में लपेट कर शुक्रवार को सफेद धागे के साथ गले में धारण करने से शुक्र ग्रह से शुभ फल प्राप्त होते हैं.
  • शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शमी पेड़ की जड़ को शनिवार को नीले कपड़े में बांधकर नीले धागे में धारण करना चाहिए.
  • कुंडली में यदि राहु अशुभ स्थिति में हो तो सफेद चंदन का टुकड़ा नीले धागे में बुधवार को धारण करना चाहिए.
  • केतु से शुभ फल पाने के लिए अश्वगंधा की जड़ नीले धागे में गुरुवार को धारण करें.
     

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Planetary defects removed By root of plants get auspicious results
Short Title
ग्रहदोष के लिए महंगे रत्‍न की जगह इन पौधों की जड़ का करें इस्‍तेमाल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ग्रह दोष दूर करने के लिए पौधों की जड़ का करें इस्‍तेमाल
Caption

ग्रह दोष दूर करने के लिए पौधों की जड़ का करें इस्‍तेमाल

Date updated
Date published
Home Title

Astro Tips: ग्रहदोष दूर करने के लिए महंगे रत्‍न की जगह पहनें इन पौधों की जड़, मिलेंगे शुभ फल