वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में पैसे रखने का स्थान भी आपकी आर्थिक (Vastu Tips For Money) स्थिति पर असर डाल सकता है. घर में कुछ ऐसे स्थान होते हैं जहां पैसा रखने से सकारात्मक ऊर्जा (Vastu Tips For Home) रुक जाती है और गरीबी, कर्ज और अधिक खर्च जैसी समस्याएं पैदा होने लगती हैं. इसलिए अगर आप घर में गलत दिशा में अपने पैसे रखते हैं तो तुरंत अपनी ये आदत बदल लें. आइए जानते हैं वास्तु के अनुसार किन जगहों पर आपको पैसे रखने से बचना चाहिए, ताकि धन और समृद्धि हमेशा बनी रहे. 

कहां होनी चाहिए घर की तिजोरी
घर की तिजोरी को एक निश्चित दिशा में रखना चाहिए और अंधेरी जगह पर रखने से बचना चाहिए. इससे घर में धन की कमी और आर्थिक परेशानियां हो सकती हैं. इसके अलावा तिजोरी को ऐसे स्थान पर नहीं रखना चाहिए जहां हवा का संचार न हो, इससे भी धन की कमी और आर्थिक संकट हो सकता है. इसके अलावा तिजोरी का स्थान घर की उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में होना चाहिए, जहां सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है. 

इस जगह पर न रखें पैसा 
इसके अलावा अगर आप अपना पैसा ऐसे स्थान पर रखते हैं जहां दीवार के पास शौचालय या बाथरूम हो तो इससे भी वास्तु दोष हो सकता है और ऐसी जगहों पर पैसे रखने से पैसा टिकता नहीं है और फिजूलखर्ची भी बढ़ती है. इसलिए वास्तु शास्त्र के अनुसार धन को उस स्थान से दूर रखना चाहिए जहां शौचालय या स्नानघर हो. 

इस दिशा में भी न रखें पैसा
दक्षिण दिशा में पैसा रखना भी गलत माना जाता है. इस दिशा में धन रखने से घर में दरिद्रता और धन की कमी हो सकती है. ऐसे में घर में आर्थिक तंगी और दरिद्रता आती है, जिसका असर परिवार की खुशियों पर भी पड़ सकता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में धन रखने के लिए उत्तर, उत्तर-पूर्व और पूर्व दिशा सबसे अच्छी है. ये दिशाएं सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर होती हैं और घर में समृद्धि लाती हैं.

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)

 ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
 

Url Title
places where you should avoid to keep money in home astrologer astro tips Ghar me kaha paise nahi rakhna chahiye
Short Title
घर में इन जगहों पर तो नहीं रखते हैं अपना पैसा? कंगाली का कारण बन सकती है ये आदत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vastu Tips For Money
Caption

Vastu Tips For Money

Date updated
Date published
Home Title

Vastu Tips: घर में इन जगहों पर तो नहीं रखते हैं अपना पैसा? कंगाली का कारण बन सकती है ये आदत

Word Count
382
Author Type
Author