डीएनए हिंदीः भगवान श्रीराम के रहते हुए भी देवी सीता ने अपने ससुर का गया में श्राद्ध किया था. ऐसा क्या वजह थी कि देवी को अपने पति भगवान राम के रहने के बाद भी अपने ससुर का पिंडदान करना पड़ा था, चलिए जानें. 

हिंदू धर्म में पितृपक्ष के दौरान पिंडदान का विशेष महत्व होता है और मान्यता है कि पुत्र ही माता-पिता का पिंडदान करता है. उसके न रहने पर ये अधिकार नाती-पोते पत्नी या बहू को होता है. तो मां सीता ने किन परिस्थितियों में अपने ससुर का पिंडदान किया और किस स्थान पर किया चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी दें.

यह भी पढ़ें: Pitru Paksha 2022: आज से श्राद्ध शुरू, जानें सही तिथि, शुभ मुहूर्त और तर्पण विधि

गया में माता सीता ने किया था पिंडदान
पितृपक्ष हरिद्वार, गंगासागर, कुरुक्षेत्र, चित्रकूट, पुष्कर सहित कई स्थान पर किया जाता हैं, मान्यता है कि यहां श्रद्धापूर्वक पिंडदान करने से पूर्वज को मोक्ष मिल जाता है. लेकिन गया में पिंडदान करने का महत्व अधिक बताया जाता है.

गयाजी में पिंडदान करने का जिक्र रमायण में भी किया गया है. गयाजी में किए गए श्राद्ध की महिमा का गुणगान भगवान राम ने भी किया है. यहां माता सीता ने भी अपने ससुर राजा दशरथ की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान किया था. मान्यता है कि एक परिवार से कोई एक ही 'गया' करता है. गया करने का मतलब होता है, गया में पितरों को पिंडदान करना.

यह भी पढ़ें: Pitra Dosh: कुंडली में पितृदोष का क्या मतलब है, क्यों मिलता है मरण समान कष्ट

वाल्मिकी रामायण में जिक्र है कि सीता ने राजा दशरथ का पिंडदान किया था और राजा दशरथ की आत्मा को मोक्ष मिला था. वनवास के दौरान भगवान राम, लक्ष्मण और सीता पितृ पक्ष के दौरान श्राद्ध करने के लिए गया धाम पहुंचे. वहां श्राद्ध कर्म के लिए आवश्यक सामग्री जुटाने के लिए श्री राम और लक्ष्मण नगर की ओर चले गए थे.


तभी सीता ने दशरथ का पिंडदान गयाजी में किया था. स्थल पुराण की एक पौराणिक कहानी के मुताबिक राजा दशरथ की मौत के बाद भरत और शत्रुघ्न ने अंतिम संस्कार की हर विधि को पूरा किया था. लेकिन राजा दशरथ को सबसे ज्यादा प्यार अपने बड़े बेटे राम से था इसलिए अंतिम संस्कार के बाद उनकी चिता की बची हुई राख उड़ते-उड़ते गया में नदी के पास पहुंची.

उस वक्त राम और लक्ष्मण वहां मौजूद नहीं थे और सीता नदी के किनारे बैठी विचार कर रहीं थी. तभी सीता को राजा दशरथ की छवि दिखाई दी पर सीता को यह समझने में ज़रा सी भी देर नहीं लगी कि राजा दशरथ की आत्मा राख के ज़रिए उनसे कुछ कहना चाहती है. राजा ने सीता से अपने पास समय कम होने की बात कहते हुए अपने पिंडदान करने की विनती की. उधर दोपहर हो गई थी. पिंडदान का कुतप समय निकलता जा रहा था और सीता जी की व्यग्रता बढ़ती जा रही थी.

यह भी पढ़ें:  Pitru Paksha 2022: पुत्र की जगह कौन कर सकता है पिंडदान? पत्नी और दामाद को भी श्राद्ध का अधिकार


पिंडदान के साक्षी बनें थे ये

सीता ने राजा दशरथ की राख को मिलाकर अपने हाथों में उठा लिया. इस दौरान उन्होने वहां मौजूद फाल्गुनी नदी, गाय, तुलसी, अक्षय वट और एक ब्राह्मण को इस पिंडदान का साक्षी बनाया. पिंडदान करने के बाद जैसै ही श्रीराम और लक्ष्मण सीता के करीब आए,तब सीता ने उन्हें ये सारी बात बताई. लेकिन राम को सीता की बातों पर यकीन नहीं हुआ. जिसके बाद सीता ने पिंडदान में साक्षी बने पांचों जीवों को बुलाया.

लेकिन राम को गुस्से में देखकर फाल्गुनी नदी, गाय, तुलसी और ब्राह्मण ने झूठ बोलते हुए ऐसी किसी भी बात से इंकार कर दिया. जबकि अक्षय वट ने सच बोलते हुए सीता का साथ दिया. तब गुस्से में आकर सीता ने झूठ बोलने वाले चारों जीवों को श्राप दे दिया. जबकि अक्षय वट को वरदान देते हुए कहा कि तुम हमेशा पूजनीय रहोगे और जो लोग भी पिंडदान करने के लिए गया आएंगे. उनकी पूजा अक्षय वट की पूजा करने के बाद ही सफल होगी.

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Pitru Paksha shri Ram wife Devi Sita done Pind Daan of sasur King Dasharatha, name and importance of place
Short Title
देवी सीता ने किया था राजा दशरथ का पिंडदान, जानें उस जगह का नाम और महत्व
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
देवी सीता ने किया था राजा दशरथ का पिंडदान, जानें उस जगह का नाम और महत्व
Caption

देवी सीता ने किया था राजा दशरथ का पिंडदान, जानें उस जगह का नाम और महत्व

Date updated
Date published
Home Title

Pitru Paksha 2022: देवी सीता ने किया था राजा दशरथ का पिंडदान, जानें उस जगह का नाम और महत्व