डीएनए हिंदी: (Pitru Paksha Pind Daan Online) इस बार पितृ पक्ष की शुरुआत 29 सितंबर को होगी. 15 दिन तक चलने वाले पितृ पक्षों में पूर्वजों की पूजा से लेकर पिंड दान किया जाता है. ऐसे में अगर आप अपने पूर्वजों की शांति और उनका आशीर्वाद पाने के लिए गया में पिंडदान करना चाहते हैं और वहां जा नहीं पा रहे हैं तो परेशान न हो. आप घर बैठने ऑनलाइन यानी ई पिंडदान भी कर सकते हैं. यह सेवा बिहार सरकार ने शुरू की है. इसके लिए आप सिर्फ 23 हजार रुपये खर्च कर अपने पितरों की शांति के लिए गया में पिंडदान करा सकते हैं. इसके लिए आपको ऑनलाइन रहना होगा. इतना ही नहीं पिंडदान के बाद इसकी वीडियो भी आपको घर तक भेजी जाएगी. 

ई पिंडदान के लिए आपको 23 हजार रुपये एक मुश्त बिहार सरकार के पोर्टल पर जाकर जमा कराने होंगे. इसके बाद बिहार के गया स्थित पुरोहित विष्णुपद मंदिर, अक्षयवट और फल्गु नदी पर ​पिंडदान कराएंगे. वह मंत्रोचार के साथ ही दान दक्षिणा और पूरी पूजा पाठ की विधि से पिंडदान करेंगे. इस दौरान आप घर बैठे  ऑनलाइन कनेक्ट हो सकते हैं. पिंडदान की विधि देख सकते हैं. गया में पितृपक्ष मेले आ आयोजन 28 सितंबर 2023 से 14 अक्टूबर 2023 तक किया जाएगा. पिंडदान में अगर आप ऑनलाइन नहीं देख पाते हैं तो आपको वीडियो भेजी जा सकती है. वह भी आप आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. 

लड्डू गोपाल जी को घर में लाकर इन नियमों का करें पालन, भगवान श्री कृष्ण की होगी कृपा

बिहार सरकार की वेबसाइट पर दी गई जानकारी

पिंडदान से संबंधित कोई जानकारी लेना चाहते हैं तो वह भी आप घर बैठे बिहार सरकार की राज्य पर्यटन निगम वेबसाइट से ले सकते हैं. सरकार से यह पूरी जानकारी और प्रोसेस इस पर बताया है. इसमें बताया गया है कि पिंडदान वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई जाएंगी. यह पेन ड्राइव में डालकर यजमान के घर तक भिवाई जाएगी. ई पिंडदान के लिए पेमेंट भी BDTDC के ट्रेवल ट्रेड अकाउंट पर करा सकते हैं. 

श्रद्धालुओं के लिए ट्रैवल पैकेज भी उपलब्ध

इस बार बिहार सरकार ने गया में पितृ पक्ष मेले के साथ ही श्रद्धालुओं के लिए ट्रेवल पैकेज की भी व्यवस्था की है. इसकी पितृ पक्ष में गया जी में देश और दुनिया भर से लाखों लोग अपने पूर्वजों का पिंडदान करने पहुंचते हैं. ऐसे में पर्यटन स्थल पर साफ सफाई से लेकर श्रद्धालुओं को आने जाने के लिए ट्रैवल टूर के पैकेज की व्यवस्था की गई है. 

कन्या राशि में बना ​विपरीत राजयोग, 18 सितंबर तक इन 3 राशियों को होगा धनलाभ, बनेंगे सभी बिगड़े काम
 

मात्र 25250 में 4 लोग पहुंच सकेंगे गया 

सरकार के टूर पैकेज में पटना, पुनपुन, और गया. इस पैकेज के लिए सरकार प्रति व्यक्ति 16650 रुपये का पैकेज दे रही है. वहीं 4 स्टार होटल और 4 ही लोगों के लिए 30650 रुपये का टूर पैकेज तय किया गया है. अगर सामान्य एसी होटल में रहना चाहते हैं तो इसके लिए चार लोगों का चार्ज सिर्फ 25250 ही रहेगा. यह प्रति व्यक्ति 13450 रुपये होगा. वहीं गया बोधगया, राजगीर, नालंदा टूर पैकेज एक रात दो दिन के लिए होगा. इसमें 4 स्टार होटल में स्टे मिलेगा. इसका चार्ज प्रति व्यक्ति 18750 रुपये वसूला जाएगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
pitru paksha 2023 pind daan mela in gaya online pind daan process and fees of bihar in hindi
Short Title
अब घर बैठे गया में हो जाएगा पिंडदान, बिहार सरकार ने किया इंतजाम
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pitra Paksha 2023 E-Pind daan
Date updated
Date published
Home Title

अब घर बैठे गया में हो जाएगा पिंडदान, बिहार सरकार ने किया इंतजाम, जानें फीस से लेकर ई-पिंडदान का प्रोसेस

Word Count
578