डीएनए हिंदीः हिंदू धर्म मे श्राद्ध का अलग महत्व है. पितृपक्ष (Pitru Paksha 2022) के दौरान पितरों की आत्मा की संतुष्टि और उनका आशीर्वाद पाने के लिए श्राद्ध किया जाता है. मान्यता है इस दौरान पितर कौओं के रूप में पृथ्वी पर आकर परिजनों द्वारा किए गए श्राद्ध का भोजन ग्रहण करते हैं. इसलिए कहा जाता है पितृपक्ष में कौओं को भोजन अवश्य देना चाहिए इससे श्राद्ध का भोजन सीधा पितरों तक पहुंचता है लेकिन पिछले कुछ सालों से कौओं की संख्या में कमी आई है जिसके कारण श्राद्धपक्ष (Shradh 2022) में कौओं को भोजन कराना काफी मुश्किल हो गया है.

आम दिनों में दो-चार कौए लोगों के घरों के आस पास दिख जाते हैं लेकिन श्राद्ध पक्ष में ढूंढने पर भी कहीं कौए नजर नहीं आ रहे हैं. आमतौर पर पीपल के पेड़ पर या अन्य स्थानों पर कौए दिखाई देते थे उस दौरान हाथ मे भोजन लेकर कौओं को आवाज देने पर कौए आकर भोजन कर लिया करते थे. लेकिन अब कौओं के न आने पर भी लोग छत की मुंडेर या मंदिर के छत पर उनके लिए भोजन डाल देते हैं और श्राद्ध की परंपरा निभाते हैं. 

यह भी पढ़ें- श्राद्ध नहीं कर पा रहे हैं तो इन उपाय से पितरों को करें संतुष्ट

लुप्त हो रहे हैं कौए 

जानकारों की मानें तो शहरों की बढ़ती आबादी और  खेतों में फसल उगाने के लिए पेस्टीसाइड के बढ़ते प्रयोग से जीवों में संकट गहरा रहा है. पेस्टीसाइड भोजन करने वाले जीवों की मृत्यु के बाद उन्हें चील या कौए खा लेते हैं जिसके कारण उनकी भी मौत हो जाती है. इसी वजह से कौओं की संख्या में कमी आ रही है औऱ वह धीरे-धीरे लुप्त होते जा रहे हैं.

कौए को मिला था यमराज का वरदान 

माना जाता है कि पूर्वजों को अन्न और जल कौओं के माध्यम से ही प्राप्त होता है इसलिए पितृपक्ष के दौरान कौओं को भोजन देना अनिवार्य माना जाता है. गरुड़ पुराण में कौए को यमराज का संदेश वाहक बताया गया है. कौओं को यमराज ने एक विशेष वरदान दिया था.

यह भी पढ़ें- घर मे पितरों की तस्वीर लगाने से पहले इन खास बातों का रखें ध्यान, नहीं तो बढ़ जाएंगी दिक्कतें

कहा जाता है कि कौओं को यह वरदान मिला था कि उनको भोजन कराने से पूर्वजों की आत्मा को शांति व तृप्ति मिलेगी. इसलिए पितरों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध में कौओं को भोजन दिया जाता है.  

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर
 

Url Title
Pitru Paksha 2022 shradh bhoj people are not able to feed crows are they extincting
Short Title
लुप्त हो रहे हैं कौए 
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
pitru paksha 2022
Caption

लुप्त हो रहे हैं कौए

Date updated
Date published
Home Title

क्या यह है ग्लोबल वॉर्मिंग का असर? श्राद्ध के लिए भी नहीं मिल रहे हैं कौए