डीएनए हिंदीः खुशहाल जिंदगी के लिए भगवान के साथ साथ पितरों का खुश रहना भी बहुत ही जरूरी होता है. भगवान के साथ साथ पितृ (Pitra Dosh) भी आपसे खुश है तो आपके जीवन में सुख और शांति बनी रहती है वहीं पितरों के नाराज (Pitra Dosh Ke Sanket) होने पर व्यक्ति को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. पितरों के नाराज (Pitra Dosh Ke Sanket) होने पर कड़ी मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिलती है.
पितृ दोष के कारण कई बार संतान प्राप्ति में भी समस्याओं (Pitra Dosh Ke Sanket) का सामना करना पड़ता है. पितरों के नाराज होने पर कई तरह के संकेत (Pitra Dosh Ke Sanket) मिलते हैं. पितरों के नाराज होने पर मिलने वाले संकेतों के बारे में अधिकतर लोग जानते हैं. वहीं पितरों के प्रसन्न होने पर भी कई संकेत (Pitra Shubh Sanket) मिलते हैं तो चलिए आज आपको पितरों के प्रसन्न होने पर मिलने वाले संकेतों (Pitra Shubh Sanket) के बारे में बताते हैं.
नीम करोली बाबा के इस मंत्र का रोज करें जाप, घर बैठे दौड़ी चली आएगी सफलता
पितरों के खुश होने के संकेत
- आपके घर में लगे पौधे खूब बढ़ने लग तो समझ लें कि आपके पितृ प्रसन्न है, ऐसे में घर में खुशहाली आती है.
- अचानक से धन लाभ भी पितरों के खुश होने की ओर इशारा करता है. यह आपके लिए शुभ होने के साथ ही पितरों के खुश होने का शुभ संकेत भी देता है.
- छत पर कौवा आकर बैठ जाए और आपके हाथ से रोटी खा ले तो यह भी शुभ माना जाता है. कौवे की चोंच में रोटी दबाकर घर में आना भी पितरों के प्रसन्न होने का संकेत है.
- पितरों को सपने में हंसते हुए देखना भी शुभ होता है. यह घर में सुख-समृद्धि आने के संकेत देता है. करियर में लाभ और व्यापार में तरक्की भी पितृ खुश होने के संकेत है.
- आपको कई दिनों तक रोज गाय नजर आए और सुबह को गाय का रंभाना सुनाई दे तो यह भी शुभ माना जाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
यह संकेत करते हैं पितरों के प्रसन्न होने की ओर इशारा, जीवन में मिलती है खूब तरक्की और धन लाभ