डीएनए हिंदीः सुखी और अच्छे जीवन के लिए सभी लोग मंदिरों में पूजा-अर्चना कर भगवान को प्रसन्न करते हैं. सुखी जीवन के लिए भगवान के साथ ही पितरों का आशीर्वाद (Pitra) होना भी बहुत ही जरूरी होता है. पितरों के आशीर्वाद के लिए श्राद्ध क्रिया की जाती है. इससे पितरों का आशीर्वाद (Pitra) प्राप्त होता है. हालांकि कई बार इसके बाद भी लोगों को जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यह सभी पितरों के नाराज (Pitra Dosh) होने के संकेत होते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि पितृ के नाराज होने पर क्या घटनाएं होती हैं और आप पितृ दोष (Pitra Dosh) से कैसे बच सकते हैं.

पितृ दोष के संकेत (Pitra Dosh Ke Sanket)
काम में रुकावट

यदि आपके सभी कामों में रुकावट आ रही है तो ऐसे में यह पितृ के नाराज होने का संकेत हो सकता है. पितरों के नाराज होने से व्यक्ति और उसके घर में कोई भी कार्य संपन्न नहीं होता है.

संतान प्राप्ति में बाधा
पितरों की नाराजगी के कारण संतान प्राप्ति में भी बाधा आती है. यदि कई बार कोशिश के बाद भी संतान की प्राप्ति नहीं हो रही है तो ऐसे में आपको पितृ दोष ूर करने के उपाय करने चाहिए.

हथेली पर मौजूद ये 5 रेखाएं होती हैं गरीबी की निशानी, आपके हाथ में भी तो नहीं हैं ऐसी लकीरें

विवाह बाधाएं
घर में किसी की शादी की उम्र है और लंबे समय से रिश्ते देखने के बाद भी विवाह के योग नहीं बन रहे हैं तो यह पितर दोष के कारण हो सकता है.

गृह क्लेश
घर के सदस्यों की आपस में नहीं बनती है और छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई होती रहती है तो यह पितृ दोष के कारण हो सकता है. कई बार घर के मांगलिक कार्यों में बाधा आना, बच्चों का पढ़ाई में मन न लगना भी पितृ दोष के कारण होता है.

पितृ दोष के उपाय (Pitra Dosh Ke Upay)
- घर में सुबह और शाम को पूजा के समय कपूर जलाना चाहिए. कपूर जलाने से पितृ दोष दूर होता है. रोजाना सुबह-शाम कपूर जलाने से पितृ दोष के साथ ही देवदोष भी दूर होते हैं.
- कौए, चिड़िया को दाना डालने और गाय को रोटी खिलाने से भी पितृ दोष दूर होते हैं. आपको इस उपाय को करते रहना चाहिए. गाय को रोटी खिलाने से और भी कई फायदे मिलते हैं.

इन डरावने सपनों को न करें नजरअंदाज, स्वप्न शास्त्र से जानें कैसे संकेत देते हैं ये सपने

- पीपल और बरगद के पेड़ पर जल चढ़ाने, केसर का तिलक लगाने और भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करने से भी पितृ दोष से छुटकारा पा सकते हैं.
- गुरुवार के दिन इस खास टोटके को करने से बहुत ही फायदा मिलता है. आपको परिवार के सभी सदस्यों से बराबार सिक्के इकट्ठे करके मंदिर में दान करने चाहिए. अगर आप 10 का सिक्का दान के लिए निकाले तो बाकि सभी से भी 10 ही लें. ऐसा उपाय 5 गुरुवार तक करना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
pitra dosh signs how you know your ancestors angry remedies pitra dosh dur karne ke upay
Short Title
ऐसे संकेत होते हैं पितृ दोष की निशानी, जानें किन उपायों से कर सकते हैं समाधान
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pitra Dosh
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

ऐसे संकेत होते हैं पितृ दोष की निशानी, जानें किन उपायों से कर सकते हैं समाधान

Word Count
537