बात जब प्यार की आती है तो यह समय के साथ रिश्ता बदलता रहता है. इसमें कई उतार चढ़ाव आते रहते हैं. इसकी शुरुआत तो सात जन्मों तक साथ निभाने की कसमों के साथ होती है, लेकिन कई बार यह हफ्ते से लेकर महीने भर में टूट जाते हैं. इसकी मुख्य वजह रिश्तों में भरोसे का टूटना होता है. वहीं ज्योतिष की मानें तो कुछ राशियां ऐसी होती है, जो दिल तोड़ने में माहिर होती है. इनके जातक रिश्ते बनाने से लेकर तोड़ने में ज्यादा देर नहीं लगाते थे. इनमें खासकर 3 राशियां ऐसी हैं, जो रिश्ते तोड़ने में जरा सी देर लगाते हैं. आइए जानते हैं वो 3 राशियां कौन सी हैं...
मिथुन राशि
मिथुन राशि के लोग तेज दिमाग के होते हैं. ये जल्दी से किसी पर भरोसा नहीं करते. यही कारण है कि दिल तोड़ने में ज्यादा देर नहीं लगाते है. इस राशि के लोग अपनी भावनाओं को आसानी से व्यक्त कर देते हैं. इससे उनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहं टिक पाता.
कर्क राशि
इस राशि के लोगों का स्वभाव थोड़ा चंचल होता है. ये अपनी इसी स्वभाव की वजह से किसी भी रिश्ते में लंबे समय तक नहीं टिक पाते. इनका मूड भी समय समय पर बदलता रहता है. इनके लिए रचनात्मकता और भावुकता के बीच किसी भी रिश्ते को तोड़ना एक बड़ी वजह है. इस राशि के लोग भावनाओं को ठेस पहुंचने पर बदला लेने में माहिर होते हैं.
कन्या राशि
इस राशि के लोग बेहद निर्णायक होते हैं. ये अंतर्मुखी होते हैं. अगर कोई इन्हें ठेस पहुंचाता है या नाराज करता है तो इनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाता है. यह उन लोगों को कभी नहीं भूलते. किसी का भी दिल बहुत आसानी से तोड़ देते हैं. ये लोग रिश्ते बनाने और तोड़ने में ज्यादा सोच विचार नहीं करते.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

इन 3 राशियों के लोग मिनटों में तोड़ देते हैं रिश्ता, ब्रेकअप करने में नहीं लगाते जरा सी देर