हर व्यक्ति का एक अलग स्वभाव, पर्सनालिटी और व्यक्तित्व होता है. इन पर राशि से ग्रह और मूलांक का प्रभाव भी पड़ता है. अंक ज्योतिष की मानें तो कुछ एक जैसी तारीख और मूलांक में जन्मे लोगों समानताएं भी होती हैं. अंक ज्योतिष यानी मूलांक या भाग्यांक देखकर इनके करियर से लेकर व्यापार, लाइफ और वैवाहिक जीवन के बारे में बताया जा सकता है. आज हम ऐसे ही मूलांक वाले लोगों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो बहुत रहस्यमयी स्वभाव के होते हैं. वे हमेशा अपने राज छिपा कर रखते हैं. ये अपने मन की बात किसी से साझा तक नहीं करते हैं. ये बहुत ही भरोसेमंद होते हैं, जिसका भी साथ पकड़ते हैं, जिंदगी भर निभाते हैं. आइए जानते हैं किस मूलांक के लोगों में होती हैं ये विशेषताएं...
राज छिपाने में माहिर होते हैं मूलांक 8 के लोग
किसी भी महीने की 8, 17 और 26 तारीख में जन्मे लोगों का मूलांक 8 होता है. यह शनि ग्रह का नंबर है. इसकी वजह मूलांक 8 के स्वामी शनि ग्रह है. यही वजह है कि इस मूलांक के जातकों पर शनि का प्रभाव होता है.
किसी से साझा नहीं करते मन की बात
मूलांक 8 के लोग बहुत ही कम बोलते हैं. ये जल्दी से किसी से भी अपने मन की बात साझा नहीं करते हैं. ये बड़े से बड़े राज मन में छिपाकर रखते हैं. न ही ये लोग अपनी कामों का ढिंढोरा पीटते हैं. ये लोग चुपचाप अपना काम करते रहते हैं. अचानक उनकी सफलता दुनिया के सामने आती है.
मेहनती और ईमानदार होते हैं ये लोग
मूलांक 8 के जातक शनि के प्रभाव की वजह से बहुत ही मेहनती और ईमानदार होते हैं. ये न्याय का साथ देने वाले होते हैं. ये लोग न तो किसी के साथ अन्याय करते हैं और न ही अपने साथ होने देते हैं. ये दूसरों की आवाज बनते हैं.
कम बोलते हैं इस मूलांक के लोग
मूलांक 8 केे जातक बहुत ही कम बोलते हैं. ये बहुत हीि संकोची स्वभाव के होते हैं. ये लोग जल्दी से किसी के साथ घुलते मिलते नहीं हैं. इसलिए इनके दोस्त भी कम ही होते हैं, लेकिन जो दोस्त बनाते हैं उनका जीवन भर साथ निभाते हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

दिल में राज छिपाकर रखते हैं इस मूलांक के लोग, किसी से साझा नहीं करते मन की बात