Paush Amavasya 2024 Daan Samagri: हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि का बड़ा महत्व है. इस दिन पवित्र नदी में स्नान के बाद दान और पितरों की पूजा अर्चना करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. यह साल की आखिरी अमावस्या है. इस दिन पितरों को प्रसन्न करने के लिए श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान किया जाता है. पंचांग के अनुसार, सोमवार के दिन पड़ने वाली अमावस्या को सोमवती अमावस्या कहा जाता है. इस दिन स्नान और दान के साथ ही महादेव की पूजा अर्चना करने पर भगवान की विशेष कृपा प्राप्त होगी. आइए जानते हैं पौष अमावस्या की तिथि से लेकर इस दिन किन चीजों के दान से व्यक्ति को सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है.
हिंदू पंचांग के अनुसार, साल 2024 की आखिरी अमावस्या 30 दिसंबर 2024 को है. यह सोमवार को पड़ रही है. इसलिए इसे सोमवती अमावस्या कहा जाता है. सोमवती अमावस्या के दिन व्रत के साथ ही महादेव की पूजा अर्चना करनी चाहिए. मान्यता है इस दिन व्रत रखने से जातक के सभी दुख-कष्ट और पापों का नाश हो जाता है. पौष अमावस्या के दिन दान-पुण्य के कार्य भी सुख-समृद्धिदायक माने गए हैं.
पौष अमावस्या पर करें इन चीजों का दान
पौष अमावस्या के दिन जीवन के सभी दुख और कष्टों से मुक्ति पाने के लिए कुछ चीजों का दान करना बेहद शुभ होता है. अमावस्या पर अनाज, तिल, फल, गुड़, आंवला, चीनी, मिठाई, जूते, काले कपड़े, कंबल आदि का दान करना बेहद शुभ होता है. मान्यता है कि इन चीजों के दान करने से पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है. पितृदोष से मुक्ति मिलती है. साथ ही अशुभ प्रभाव से छुटकारा मिलता है.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
इस दिन है पौष अमावस्या, इन चीजों के दान से जीवन में होती है धन धान्य की प्राप्ति