डीएनए हिंदीः आज शुक्रवार को पौष माह की पूर्णिमा तिथि है. पूर्णिमा तिथि अगले दिन 7 जनवरी 2023 को सुबह 4.37 बजे तक रहेगी. आज पूरे दिन आर्द्रा और पुनर्वसु नक्षत्र रहेंगे. पंचांग के अनुसार सूर्योदय सुबह 7.17 बजे एवं सूर्यास्त सायं 5.48 बजे होगा. चन्द्रोदय 5.11 बजे होगा तथा चन्द्रास्त नहीं होगा.

आज का पंचांग  (Aaj ka Panchang)
शक संवत – 1944
विक्रम संवत – 2079
कलि संवत – 5123
मास – पौष माह, शुक्ल पक्ष

शुभ-अशुभ मुहूर्त एवं राहुकाल (Aaj ka Rahukaal)
आज दुष्ट मुहूर्त सुबह 9.19 बजे से 10.01 बजे तक एवं दोपहर 12.47 बजे से 1.29 बजे तक रहेगा. कुलिक योग सुबह 9.19 बजे से 10.01 बजे तक एवं कंटक योग दोपहर 1.29 बजे से 2.10 बजे तक रहेगा. कालवेला/ अर्द्धयाम का समय दोपहर 2.52 बजे से 3.34 बजे तक रहेगा. यमघण्ट योग दोपहर 4.15 बजे से 4.57 बजे तक एवं यमगंड योग दोपहर 3.02 बजे से 4.20 बजे तक रहेगा. आज राहुकाल सुबह 11.08 बजे से दोपहर 12.26 बजे तक रहेगा. इस अवधि में कोई भी शुभ कार्य करने से बचें.

आज का चौघड़िया (Aaj ka Choghadiya)
आज सुबह 8.36 बजे से 11.14 बजे तक क्रमशः लाभ एवं अमृत का चौघड़िया रहेगा. दोपहर 12.33 बजे से 1.52 बजे तक शुभ का चौघड़िया है. रात्रि 9.10 बजे से 10.52 तक लाभ का चौघड़िया रहेगा. आज पूर्णिमा तिथि पर कई शुभ योग बन रहे हैं. इनमें सर्वार्थ सिद्धी योग, आडल योग, शाकम्भरी पूर्णिमा व्रत तथा पौष पूर्णिमा व्रत भी है.

आज पंचांग (Aaj ka Panchang) के अनुसार दोपहर 12.12 बजे से 12.54 बजे तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा. दोपहर 12.14 बजे से अगले दिन सुबह 7.17 बजे तक सर्वार्थ सिद्धि योग बना है. विजय मुहूर्त का समय दोपहर 2.18 बजे से 3.00 बजे तक रहेगा. इन शुभ चौघड़ियों एवं मुहूर्त में राहुकाल को टाल कर अन्य सभी प्रकार के शुभ कार्य किए जा सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
panchang-2023-january-panchang-shubh-muhurth-hindu-panchang-calendar-panchang-today-aaj-ka-panchang-hindi-panc
Short Title
आज सर्वार्थसिद्धि योग में है पूर्णिमा, जान लें आज का राहुकाल और चौघड़िया का समय
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aaj ka Panchang: आज सर्वार्थसिद्धि योग में है पूर्णिमा, जान लें आज का राहुकाल और चौघड़िया का समय
Caption

Aaj ka Panchang: आज सर्वार्थसिद्धि योग में है पूर्णिमा, जान लें आज का राहुकाल और चौघड़िया का समय

Date updated
Date published
Home Title

Aaj ka Panchang: आज सर्वार्थसिद्धि योग में है पूर्णिमा, जान लें आज का राहुकाल और चौघड़िया का समय