Panchak November 2024: हिंदू धर्म में कई तिथि और व्रतों को माना जाता है. इनके अनुसार ही काम किये जाते हैं. इसी में एक पंचक हैं, यह हर माह में 5 दिन के लिए आते हैं. यही वजह है कि इन्हें पंचक कहा जाता है. पंचक के समय कोई भी शुभ और मांगलिक कार्य करने की मनाही होती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, चंद्रमा के पांच नक्षत्रों से जाने पर पंचक बनता है. इसका असर हर जीव और सभी राशियों के जातकों पर पड़ता है. हर महीने पांच दिनों में चंद्रमा धनिष्ठा, शतभिषा, पूर्वा भाद्रपद, उत्तरा भाद्रपद और रेवती नक्षत्र से होकर गुजरता है. इसबीच पंचक लग जाते हैं. इस बार पंचकों की शुरुआत 9 नवंबर 2024 हो रही है. शनिवार के दिन से शुरू होने की वजह से इन्हें मृत्यु पंचक कहा जाएगा.

ज्योतिषाचार्य के अनुसार, यह सबसे खराब और खतरनाक पंचक हैं. इनमें गलती से भी व्यक्ति को कुछ कामों से बचना चाहिए. ऐसा न करने पर व्यक्ति का जीवन दुखों से भर सकता है. हर काम में बाधा से लेकर मृत्यु तक का डर बना रहता है. आइए जानते हैं कब से कब तक होंगे पंचक और इनमें क्या नहीं करना चाहिए...

नवंबर में 5 दिन रहेंगे पंचक

हिंदू पंचांग के अनुसार, नवंबर महीने में पंचक की शुरुआत 9 नवंबर को रात 11 बजकर 27 मिनट से होगी. यह अगले 5 दिन 14 नवंबर 2024 को सुबह 3 बजकर 11 मिनट तक रहेंगे. इसके बाद आप कोई भी शुभ कार्य कर सकते हैं. 

पंचकों में न करें ये काम

- शनिवार से शुरू होने वाले पंचक बेहद खतरनाक होते हैं. इनमें कुछ काम भूलकर भी नहीं करने चाहिए. इनमें से एक चारपाई या बेड बनाना है. पंचक समय में ऐसा करने से अशुभ फलों की प्राप्ति होती है. घर में मृत्यु और दुर्घटना का भय बढ़ जाता है. 

- अगर आपके घर का निर्माण चल रहा है तो मृत्यु पंचक के दौरान भूलकर भी छत न डलवाये. ऐसा करना शुभ होता है. इससे घर की सुख शांति चली जाती है. घर में रहने वाले व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान हो जाते हैं. 

- पंचकों के समय व्यक्ति को दक्षिण दिशा की तरफ यात्रा नहीं करनी चाहिए. अगर बहुत जरूरी है तो हनुमान जी की पूजा के बाद ही निकलें. ऐसा करने से विशेष फलों की प्राप्ति होती है. 

- पंचक काल के 5 दिनों में अगर किसी की मृत्यु हो जाये तो पंचकदोष लग सकता है. इससे बचने के लिए मृत्क के शव के साथ 5 कुश या आटे के पुतले बनाकर अर्थी पर रख दें. इसके बाद विधिवत अंतिम संस्कार करें. 
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
panchaka november 2024 start from 9 november never do these things on panchak get bad effects on life
Short Title
आज से शुरू होंगे कष्टकारी पंचक, गलती से भी न करें ये काम
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Panchaka November 2024
Date updated
Date published
Home Title

आज से शुरू होंगे कष्टकारी पंचक, गलती से भी न करें ये काम, जीवनभर झेलनी पड़ेगी परेशानी

Word Count
472
Author Type
Author