डीएनए हिंदीः किसी भी कार्य को करने के लिए शुभ मुहूर्त देखा जाता है. शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat) के लिए ग्रह नक्षत्रों की स्थिति को देखा जाता हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर महीने पांच दिनों तक पंचक काल (Panchak 2023) होता है. इस दौरान किसी भी शुभ कार्य को करने की मनाही होती हैं. पंचक काल (Panchak 2023) को शास्त्रों में अशुभ बताया गया है. अब आषाढ़ का महीना शुरू हो गया है ऐसे में आषाढ़ माह में चोर पंचक (Panchak June 2023) लगने वाले हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि जून महीने में आषाढ़ माह के पंचक (Panchak June 2023) कब लग रहे हैं.
जून 2023 पंचक तारीख
पंचांग के मुताबिक आषाढ़ माह में कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को चोर पंचक काल शुरू हो रहा हैं. यह तिथि 9 जून 2023 को पड़ रही हैं. पांच दिनों का पंचक काल 9 जून को शुरू होकर कृष्ण पक्ष दशमी यानी 13 जून 2023 को समाप्त होगा. पंचक काल की शुरुआत 9 तारीख को सुबह 06ः02 से होगी जिसका समापन 13 जून को दोपहर 01ः32 पर होगा.
कब लगता है पंचक काल
धनिष्ठा, पूर्वा भाद्रपद, उत्तरा भाद्रपद, रेवती और शतभिषा इन पांच नक्षत्रों में चंद्रमा के गोचर करने पर पंचक लगता हैं. चंद्रमा के कुंभ और मीन राशि में होने पर भी पंचक लगता हैं. ग्रह नक्षत्रों की चाल के अनुसार प्रत्येक 27 दिनों के बाद पंचक लगता हैं.
पंचक के दौरान न करें ये काम
- पंचक काल के दौरान यात्रा करना निषेध होता हैं. इस दौरान यात्रा पर नहीं जाना चाहिए.
- पंचक काल के दौरान भूलकर भी शादी, मुंडन और नामकरण संस्कार नहीं करने चाहिए.
- इन दिनों छत डालना और चौखट लगवाने जैसे कार्य भी नहीं करने चाहिए. यह आपके लिए मुश्किल पैदा कर सकता है.
- पंचक के दौरान भूमि पूजन कर सकते हैं और इस समय रक्षाबंधन और भाई दूज भी मना सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
आज से शुरू हो रहा है पंचक, पांच दिनों तक न करें ये काम, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने