डीएनए हिंदी : इस माह में पंचक 9 सितंबर 2022 से शुरू हो रहा है. मान्यता है कि पंचक (Panchak 2022) लगने के बाद कोई भी शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किया जाता है. हिंदू धर्म मे कोई भी शुभ कार्य करने से पहले पंचक का खास ध्यान रखा जाता है. शास्त्रों में पंचक को विशेष माना जाता है. हिंदू धर्म मे कोई भी शुभ कार्य करने से पहले पंचक (Panchak September 2022) का विचार करने की परंपरा है.
इस माह में पंचक 9 सितंबर को 12:39 मिनट से शुरू हो कर मंगलवार 13 सितंबर 6:36 मिनट पर खत्म होगा. हिंदू पंचांग के अनुसार पंचक हर महीने 5 दिन के लिए रहता है.
पंचक क्या है? (Panchak in Astrology)
ज्योतिष शास्त्र पर आधारित ग्रंथों के अनुसार चन्द्र ग्रह का घनिष्ठा नक्षत्र के तृतीया चरण में शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद और रेवती नक्षत्र के चारों चरणों का भ्रमण काल पंचक काल कहलाता है. ऐसे में चन्द्र ग्रह का कुम्भ और मीन राशि मे भ्रमण करना पंचकों को जन्म देता है.
यह भी पढ़ें: इस दिन से शुरू होगा पितृ पक्ष, नोट कर लें श्राद्ध तिथि, पूजा विधि और सामग्री की पूरी लिस्ट
इस माह लगेगा चोर पंचक (Chor Panchak Kya Hota Hai)
कई बार पंचक जिस दिन लगता है उस दिन के आधार पर पंचक का नाम तय किया जाता है. इस बार सितंबर माह में पंचक शुक्रवार को लगेगा इसलिए इसका नाम चोर पंचक दिया गया है. इस दौरान आपको धन, लेनदेन, नया सौदे आदि का निर्णय सोच समझ कर लेना चाहिए साथ ही यात्रा आदि से बचना चाहिए और अपने धन की रक्षा करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: कब है सर्व पितृ अमावस्या? जानें पितरों को विदा करने से जुड़ी पूरी डिटेल
पंचक के नक्षत्रों का प्रभाव
घनिष्ठा नक्षत्र में अग्नि का भय उत्पन्न होता है.
शतभिषा नक्षत्र में कलह इत्यादि होने का डर रहता है.
पूर्वाभाद्रपद में स्वास्थ्य संबंधित समस्या होती है.
उत्तराभाद्रपद और रेवती नक्षत्र में धन हानि की संभावना होती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Panchak 2022: इस दिन से शुरू होगा पंचक, अशुभ होगा इस दौरान कोइ भी शुभ काम करना