डीएनए हिंदी: (Lucky Lines On Palm) ज्योतिष शास्त्र से लेकर अंक शास्त्र की तरह ही हस्तरेखा शास्त्र होता है. इसमें माथे से लेकर हथेलियों पर बनी रेखाओं से व्यक्ति के व्यक्तित्व से लेकर उसके भाग्य का पता लगाया जा सकता है. इनमें बनी रेखाएं बताती हैं कि व्यक्ति का जीवन कैसा रहने वाला है. वह जीवन में कितनी तरक्की करेगा और धन पाएगा. मान्यता है की कुछ रेखाएं हाथों में व्यक्ति के जीवन में होने वाले बदलावों को भी दर्शाती हैं. यह उनकी आर्थिक स्थिति से लेकर मानसिक स्थिति की मजबूती का इशारा करती है. ऐसे व्यक्ति बहुत ही भाग्यशाली माने जाते हैं. आइए जानते हैं कैसे आप भी पता लगा सकते हैं हथेलियों की इन रेखाओं से अपना भाग्य...

हथेली में मौजूद है धन रेखा

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, धन रेखा हथेलियों के बीचों बीच होती है. यह हृदय रेखा और कलाई रेखा के बीच मौजूद होती है. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, पुरुषों के बाएं हाथ की वित्त रेखा देखी जाती है. वहीं महिलाओं के दाएं हाथ की रेखाओं से उनके पास धन की स्थितिरता का पता लगाया जा सकता है. जिसकी भी यह रेखा लंबी होने के साथ बिना किसी निशान के शुक्र पर्वत की तरफ जाती है. उस व्यक्ति के पास जीवन में धन की कम नहीं होती.

यह होती है भाग्य रेखा और योग 

जब हथेलियों में बनी भाग्य रेखा गुरु पर्वत या फिर चंद्र पर्वत से शुरू होती है. यह दिखने में लंबी, स्पष्ट और डार्क नजर आती है तो भाग्य योग बनात है. भाग्य योग बनने पर व्यक्ति जीवन में खूब तरक्की करता है. उसे हर काम में सफलता प्राप्त होती है. कम मेहनत में ज्यादा रिजल्ट प्राप्त होते हैं. ऐसे में लोगों को पुस्तैनी प्रॉपर्टी, धन और जमीन मिलती है. यह आने जीवन में भी खूब धन दौलत और मान सम्मान कमाते हैं.  

ऐसे करें रेखाओं की पहचान

अगर आपको अपनी धन से भाग्य रेखा की पहचान करनी है तो इसे आप आसानी से कर सकते हैं. अगर आपकी हथेली में बनी धन रेखा गाढ़ी हैं. उस पर कोई कट का निशान नहीं बना हुआ है. इसका अर्थ है कि आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत और अच्छी रहने वाली है. ऐसे लोगों के जीवन में पैसे की कमी नहीं रहती. यह ऐश्वर्य, यश, लाभ और वैभव की प्राप्ति करते हैं, लेकिन जिन लोगों के हाथों में यह रेखा गाढ़ी नहीं होती है. उनके जीवन में सुख समृद्धि की कमी होती है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
palmistry these lucky lines on palm people achieved goals get progress money and prosperity
Short Title
भाग्यशाली लोगों की हथेलियों में होती है ये रेखाएं
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Palm Lines On Hand
Date updated
Date published
Home Title

भाग्यशाली लोगों की हथेलियों में होती है ये रेखाएं, ऐसे लोग जीवन में करते हैं खूब तरक्की

Word Count
445