डीएनए हिंदी: शरीर के किसी भी अंग में खुजली होना आम बात है. यह कोई स्किन से संबंधित ​बीमारी न होतो. अचानक किसी भी अंग में खुजली या फड़कने के समुद्र शास्त्र में अलग मायने हैं. यह शुभ और अशुभ संकेत देते हैं. यह चाहे फिर आपके हाथ से पैर के तलवों तक हो सकती है. समुद्र शास्त्र की मानें तो इसका एक अर्थ होता है. यह व्यक्ति को उसके भविष्य से संबंधित संकेत देता है. अगर आपको भी अचानक से पैरों तलों से लेकर हाथों की हथेलियों में खुजली होने लगती है तो इसके समुद्र शास्त्र में अलग संकेत दिए हुए हैं. आइए जानते हैं पैरों के अलावा शरीर के अलग-अलग हिस्‍सों में होने वाली खुजली का क्या अर्थ है. इससे हमें क्या संकेत मिलते हैं...

अचानक बाएं पैर में खुजली का संकेत

अगर अचानक से आपके बाएं यानी उल्टे पैर के तलवे में खुजली होने लगती है तो यह अशुभ है. समुद्र शास्त्र के अनुसार, यह आपकी यात्रा में व्यवधान डालती है. अगर आप किसी यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो वह निरस्त हो सकती है. इसके अलावा किसी अनहोनी का सामना भी करना पड़ सकता है. शरीर या धन से जुड़ी समस्या भी उठानी पड़ सकती है. उल्टे पैर के तलवे में खुजली होना यात्रा होना तत्काल यात्रा को रोकने का संकेत देता है. यह अशुभ परिणाम दे सकती है. 

दाएं पैर में अचानक खुजली होने पर संकेत

अगर आप के दाएं यानी सीधे पैर के तलवे में अचानक खुजली होने लगते तो समुद्र शास्त्र के अनुसार यह शुभ होता है. सीधे पैर में खुजली होना अच्छा संकेत देता है. इसका अर्थ है कि आप किसी शुभ यात्रा पर निकल सकते हैं. इसमें यात्रा का आनंद मिलने के साथ ही आर्थिक लाभ मिलने की संभावना हो सकती है. यह आपकी प्लानिंग को पूरा करने का एक हिस्सा बन सकती है. 

सीधे और उल्टे हाथ की हथेलियों में खुजली होना

हाथों की हथेलियों में अचानक से खुजली होना धन से जोड़कर देखा जाता है. यह धन लाभ और हानि का संकेत देता है. समुद्र शास्त्र के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति के सीधे हाथ में खुजली होती है तो माना जाता है कि उसे धन की प्राप्ति होने वाली है. कोई रुका, अटका या फिर कमाया हुआ धन मिल सकता है. वहीं उल्टे हाथ की हथे​ली में खुजली होने को धन की हानिक से जोड़कर देखा जाता है. माना जाता है कि इसे खर्च या फिर बीमारी का संकेत मिलता है, जिसमें व्यक्ति का पैसा खर्च हो सकता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
palmistry samudrik shastra suddenly itching in foots and hands know means pair or hath me khujli hone ka arth
Short Title
पैर के तलवों और हथेली में होने वाली खुजली देती है शुभ और अशुभ संकेत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Samudrik Shastra Itching In Legs And Hands
Date updated
Date published
Home Title

पैर के तलवों और हथेली में होने वाली खुजली देती है शुभ और अशुभ संकेत, अनदेखा करना जीवन पर पड़ सकता है भारी 

Word Count
460