Rahu Lines On Palm: सभी 12 ग्रहों में राहु सबसे शक्तिशाली ग्रह में से एक है. इसे क्रूर ग्रहों की श्रेणी में रखा गया है. हालांकि जब भी यह ग्रह किसी जातक पर कृपा बरसाता है. उसकी दिन दोगुनी तरक्की शुरू हो जाती है. व्यक्ति को पैसा संभालने का समय तक नहीं मिलता. ग्रहों की इन स्थितियों को कुंडली के साथ ही हथेलियों में भी देखा जा सकता है. हथेली में एक ऐसी रेखा है, जिसे राहु की रेखा कहा जाता है. हथेली में इस रेखा को देखकर पता लगाया जा सकता है कि राहु की कृपा आप पर बरसेगी या फिर नहीं. अगर आप भी यह जानना चाहते हैं तो आइए जानते हैं कि हथेली में कौन सी रेखा को राहु की रेखा कहा जाता है. इसके होने से आपको कैसे परिणाम मिल सकते हैं... 

हथेली में यहां बनती है राहु रेखा

जिस तरह कुंडली में सभी 12 ग्रह अलग अलग भाव में मौजूद होते हैं. उसी तरह हथेलियों में बनी रेखाएं यह स्पष्ट करती हैं कि आपका जीवन कैसा रहेगा. आपकी आर्थिंक स्थिति से लेकर लव लाइफ तक पता लग जाता है. इन्हीं राहु रेखा होती है, जो मंगल क्षेत्र निकलती है. यह भाग्य रेखा को काटते हुए ये रेखा मस्तिष्क रेखा को छूती है, कई बार यह रेखा मस्तिष्क रेखा को काटते हुए हृदय रेखा तक भी पहुंच सकती है. वहीं जरूर नहीं है कि राहु रेखा सिर्फ एक ही हो, यह भाग्यशाली व्यक्ति की हथेली में ज्यादा भी हो सकती है. आइए जानते हैं कि कैसे राहु रेखा को देखकर आप अपने करियर से लेकर धन और कारोबार की स्थिति का पता लगा सकते हैं. 

साफ और गहरी राहु रेखा 

अगर आपके हाथ में राहु रेखा एक दम साफ सुथरी दिखाई दे रही है. हथेली में दूसरी देखाएं इसे नहीं काट रही है तो इसे बेहद शुभ माना जाता है. ऐसे लोगों पर राहु की सीधी कृपा होती है. इन्हें खूब सारा पैसा मिलने के साथ ही समाज में इनका मान सम्मान बहुत अधिक होता है. करियर के क्षेत्र में ऐसे लोग ऊंचाइयों को छूते हैं. वहीं विदेशी कारोबार में मोटा मुनाफा कमाते हैं. 

हथेली में एक साथ कई राहु रेखाएं

अगर किसी भी व्यक्ति की हथेली में 1 से ज्यादा राहु रेखाएं हो और एक दूसरे की दूरी कम होता है. हस्तरेखा शास्त्र में इसे शुभ माना जाता है. इसका अर्थ है कि व्यक्ति को सरकारी क्षेत्रों में पैसा मिलेगा. सरकारी नौकरी के योग भी बनते हैं. ऐसे लोग सत्ता का सुख भी भोगते हैं. राजनीति के क्षेत्र में सिखर तक पहुंचते हैं. 

राहु रेखा का मोटा होना 

अगर किसी व्यक्ति की हथेली में राहु की रेखा गहरी और मोटी है तो यह ऐसे लोगों जीवन में कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है. इसका अर्थ होता है कि व्यक्ति को जीवन में संघर्ष करना पड़ेगा. करियर में भी तमाम परेशानियां झेलनी पड़ सकती है. वहीं पर्सनल लाइफ को लेकर भी कुछ न कुछ चुनौती बनी रहती हैं. ऐसे लोग जीवन में खूब स्ट्रगल करते हैं.  

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
palmistry rahu lines on palm get lucky effects in life indicates lots of money prosperity and good wealth in life hatho me rahu rekha
Short Title
हथेलियों में मौजूद राहु की रेखा चमका देती है करियर, जानें कहां होती है ये लाइन
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rahu Lines On Palm
Date updated
Date published
Home Title

हथेलियों में मौजूद राहु की रेखा चमका देती है करियर, जानें कहां होती है ये लाइन

Word Count
541
Author Type
Author