Marriage Line In Palm: जिस तरह ज्योतिष शास्त्र में कुंडली में ग्रहों की स्थिति देखकर व्यक्ति के स्वभाव से लेकर व्यक्तित्व का पता लगाया जा सकता है. ऐसे ही हस्तरेखा शास्त्र की मदद से व्यक्ति की हथेलियों में बनी रेखाओं से उसकी लव लाइफ से लेकर जीवनसाथी, स्वभाव और अभाव तक का पता लगाया जा सकता है. इसी कड़ी में आज हस्तरेखा शास्त्र से जानते हैं कि हथेलियों में कौन सी वो रेखा है जो लव लाइफ से लेकर आपके जीवनसाथी मित्र और तलाक तक का संकेत देती है...

हथेली में यहां होती है शादी और प्रेम रेखा

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हाथों की हथेली में ​कनिष्ठिका छोटी उंगुली के पास जो रेखाएं मौजूद होती हैं. उन्हें प्रेम रेखा कहा जाता है. इन रेखाओं को देखकर पता लगाया जा सकता है कि व्यक्ति का प्रेम विवाह होगा या फिर वैवाहिक जीवन कैसा रहेगा. इसी में लव अफेयर्स से लेकर वैवाहिक जीवन को दर्शाती हैं. बच्चों से लेकर आगे तक के जीवनसाथी का व्यवहार और पटरी बताती है.  

प्रेम कहानी के अधूरी होने पर दर्शाती है ये रेखा

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति की मंगल और बुद्ध पर्वत पर एक साथ बहुत सी रेखाएं बनी होती हैं. ऐसी रेखाएं लव लाइफ में मुश्किल आने का संकेत देती है. इनकी वजह से प्रेम कहानी अधूरी रहती है. यह अधूरी प्रेम कहानी को दर्शाता है. 

घर में कैसा होगा आपका रिश्ता

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हथेली पर कनिष्ठि उंगुली के नीचे की रेखा जो सूर्य रेखा को छूती हुई गुजरती है तो इसे बहुत ही अच्छा संकेत माना जाता है, जिस भी व्यक्ति की हथेली में यह रेखा होती है. उन लोगों का रिश्ता अमीर घराने में होता है. सुख समृद्धि और संपन्नता की प्राप्ति होती है. 

इस रेखा से मिलते हैं तलाक के संकेत

वहीं अगर ​किसी व्यक्ति् की कनिष्ठि उंगुली की यह रेखा दो भागों में बंटी होती है तो ऐसे में तलाक की संभावनाएं बढ़ जाती है, जिन लोगों की हथेली में ऐसी रेखा होती है. उन पति पत्नी या वैवाहिक जीवन में कलह के साथ तलाक की संभावना बनी रहती है. 

विवाह ​रेखा कटा पिटा होना

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति की विवाह रेखा काफी टूटी फूटी या कटी हुई है तो ऐसे लोगों के प्रेम संबंधों में अड़चने आती है. रिश्ते में टूट फूट रहती है. रिश्ते बनते बिगड़ते रहते हैं. 

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
palmistry marriage line in palm prediction indicates love line relationship and divorce hatho ki rekhaiye me love line konsi hoti hai
Short Title
हथेलियों की इस रेखा से जानें कैसी रहेगी लव लाइफ
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Marriage Lines On Palm
Date updated
Date published
Home Title

हथेलियों की इस रेखा से जानें कैसी रहेगी लव लाइफ, अच्छे जीवनसाथी से लेकर तलाक तक का देती है संकेत

Word Count
437
Author Type
Author