Palmistry On Hand Palm Lines: हथेलियों में मौजूद उल्टी सीधी रेखाएं न सिर्फ आपके बारें में बताती हैं. यह भाग्यशाली होने से लेकर जीवन में घटने वाली शुभ और अशुभ घटनाओं का भी संकेत देती है. ऐसे ही जिन लोगों के हाथों में भाग्य रेखा होती है. वो तो भाग्यशाली होते ही हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं. जिनकी हथेली में एक साथ दो भाग्य रेखाएं होती हैं. इनमें पहली भाग्य रेखा बड़ी होती है और दूसरी रेखा छोटी होती है. आइए हस्तरेखा शास्त्र में जानते हैं कि इन दो भाग्य रेखाओं का व्यक्ति के जीवन पर कैसा प्रभाव पड़ता है. उससे इन रेखाओं लाभ या हानि मिलती है.
इस समय मिलता है भाग्य रेखा का लाभ
अगर आपकी हथेली में मौजूद भाग्य रेखा चंद्र पर्वत से शुरू होकर शनि पर्वत के नीचे तक जाती है तो इसे शुभ माना जाता है. इससे संकेत मिलता है कि व्यक्ति को कम मेहनत पर भी ज्यादा लाभ मिलेगा. जीवन में धन धान्य की पूर्ति होगी. वहीं इसी भाग्य रेखा के मणिबंध से शुरू होकर मध्यमा अंगुली तक जाने पर रेखा को अशुभ माना गया है. ऐसे व्यक्ति को जीवन में कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
इन्हें मिलती है जीवन में अपार सफलता
जिन लोगों के हाथों में दोहरी भाग्य रेखा होती है. उनके इनकम के एक से अधिक सोर्स होते हैं. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, ऐसे लोगों को जीवन में तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है. इन्हें अपार धन संपत्ति प्राप्त होती है. इनके कई काम भाग्य के बल पर बन जाते हैं.
इन लोगों को जीवन में मिलता पूर्ण सहयोग
जिन लोगों के हथेली में दो भाग्य रेखा होती है. इनमें एक भाग्य रेखा से दूसरी भाग्य रेखा छोटी होती है. ऐसे लोगों के जीवन में कोई न कोई समर्थक होता है. इन्हें अच्छे मित्र से लेकर पिता का पूर्ण सहयोग मिलता है. इनके बल पर ये जीवन में खूब तरक्की करते हैं. वहीं जिन लोगों की भाग्य रेखा चंद्र पर्वत से शुरू होकर मस्तिष्क रेखा को क्रॉस करते हुए हृदय रेखा पर खत्म होती है. ऐसे लोग किस्मत के धनी होते हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
भाग्यवान लोगों के हथेली में होती हैं ये दो रेखाएं, जीवन में मिलते हैं ऐसे संकेत