डीएनए हिंदी: Palmistry Impact Of White And Black Spot Nails- हस्त रेखा व समुद्र शास्त्र के अनुसार, शरीर की बनावट और कुछ खास धब्बे भी व्यक्ति के जीवन से जुड़े कई राज खोलते हैं. ऐसे ही व्यक्ति के हाथ के नाखूनों पर पड़ने वाले काले सफेद धब्बे भी व्यक्ति के चरित्र के साथ साथ उनके भविष्य में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का संकेत देते हैं.

समुद्र शास्त्र (Samudra Shatra) में इन धब्बों का विशेष महत्व बताया गया है. ऐसे में इन्हें बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहिए. दअरसल अलग-अलग उंगलियों के नाखूनों पर पड़ने वाले काले व सफेद धब्बे अलग-अलग (White And Black Spot Nails) प्रभाव दिखाते हैं. हस्त रेखा (Hast Rekha Shastra) के अनुसार काला धब्बा चिंता व उदासी तथा सफेद धब्बा या निशान कुछ हद तक शुभता का संकेत देता है. तो चलिए जानते हैं उंगलियों के अनुसार जीवन पर इन धब्बों का क्या प्रभाव पड़ता है...

अंगूठे पर 

हाथ के अंगूठे के नाखून पर सफेद धब्बा शुभ वहीं काला धब्बा अशुभ माना जाता है. समुद्र शास्त्र के अनुसार सफेद धब्बा संबंधों में सफलता लाता है, वहीं काला धब्बा आवेग बढ़ाने का प्रतीक होने के कारण क्रोध और अपराध को बढ़ावा देने की आशंका बढ़ाता है.

यह भी पढ़ें: हथेली की ये रेखाएं बताती हैं आपका स्वास्थ्य, पैसे और व्यापार का भविष्य

तर्जनी पर 

तर्जनी के नाखून पर सफेद धब्बा व्यापार में लाभ व सुख का प्रतीक माना जाता है. वहीं काला धब्बा इन कार्यों में बाधा उत्पन्न करता है.

मध्यमा नाखून पर 

समुद्र शास्त्र के अनुसार मध्यमा नाखून पर सफेद चिन्ह या धब्बा यात्रा का संकेत है. वहीं, काला निशान आशंका प्रकट करता है.

अनामिका पर 

अनामिका उंगली के नाखून पर भी सफेद चिन्ह शुभ व काला अशुभ माना जाता है. इस उंगली के नाखून पर सफेद चिन्ह सम्मान और धन प्राप्ति की सूचना देता है, वहीं काला निशाना बदनामी का सूचक है.

यह भी पढ़ें: हाथ की रेखा से जानें कैसा होगा आपका होने वाला जीवनसाथी

कनिष्ठा उंगली पर 

समुद्र शास्त्र के अनुसार कनिष्ठा उंगली के नाखून पर काला धब्बा नौकरी व व्यवसाय में असफलता का प्रतीक है और सफेद धब्बा सफलता की सूचना देता है.

मुलायम, चिकने व गुलाबी नाखून होते हैं शुभ

हाथ के नाखून अगर गुलाबी, चिकने व मुलायम हैं, तो यह एक शुभ संकेत होता है. इसके अलावा ये स्वस्थ व्यक्ति की निशानी होती हैं. वहीं, लंबे और पतले नाखून शारीरिक दुर्बलता का संकेत होते हैं. मुड़े हुए व धारियों वाले नाखून फेफड़ों की कमजोरी दर्शाते हैं और लंबे वभारी नाखून क्रूरता व निर्दयता की निशानी है. इसके साथ ही नीलिमा की झाईं वाले लंबे नाखून रक्त प्रवाह का दोष बताते हैं. इसके अलावा छोटे नाखून अच्छी बुद्धि और रंगहीन नाखून कुटिल मन का प्रतीक है. संकरे व मुड़े हुए नाखून रीड की हड्डी में रोगों की आशंका और छोटे वर्गाकार नाखून ह्रदय रोग के खतरे व तिकोनापन लकवे का संकेत देते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Palmistry impact of white and black spot finger nails samudrik Shastra indicate something good and bad
Short Title
नाखूनों पर दिखने वाले काले-सफेद निशान भी देते है शुभ-अशुभ का संकेत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
White Spots On Nails
Caption

नाखूनों पर दिखने वाले काले-सफेद निशान भी देते है शुभ-अशुभ का संकेत

Date updated
Date published
Home Title

नाखूनों पर दिखने वाले काले-सफेद निशान भी देते है शुभ-अशुभ का संकेत, जानिए कब दाग होते हैं अच्छे