डीएनए हिंदी: कुंडली की तरह ही हाथों की हथेलियों में बनी रेखाएं व्यक्ति के व्यक्तित्व से लेकर उसके भविष्य का भेद खोल देती हैं. रेखाओं से किसी भी शख्स की आर्थिक स्थिति से लेकर करियर, सेहत और लव लाइफ का पता लगाया जा सकता है. हाथों में मौजूद कुछ रेखाएं और निशान व्यक्ति के भाग्यशाली होने का इशारा करते हैं. हस्तरेखा शास्त्र से आज हथेलियों पर बनी रेखाएं और निशानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बेहद शुभ होते हैं. यह व्यक्ति को सुख समृद्धि प्रदान करते हैं. जीवन में हर तरफ सफलता प्राप्त होती है. आइए जानते हैं हथेलियों में बनी इन रेखाओं के संकेत...
मछली का निशान
हथेलियों पर रेखाओं के बीच बना मछली का निशान भी बेहद शुभ माना जाता है. जिन लोगों की हथेली में यह निशान होता है. उन पर माता लक्ष्मी की कृपा होती है. जीवन में खूब एश्वर्य और धन कमाते हैं. किसी भी काम में बाधा नहीं आती. ऐसे व्यक्ति अपने व्यक्तित्व के धनी होते हैं. अपने हुनर के दम पर देश ही नहीं दुनिया भर में पहचान बना लेते हैं.
त्रिशूल के निशान
जिन व्यक्ति की हथेलियों पर त्रिशूल के निशान बने होते हैं. ऐसे जातक बहुत ही सौभाग्यशाली होते हैं. ऐसे लोगों के जीवन में किसी भी सुख सुविधा की कमी नहीं होती. भरपूर और आलीशान जीवन जीते हैं. यह समाज में भी उच्च दर्जा प्राप्त करते हैं. जीवन में खूब यश और कीर्ति की प्राप्ति होती है.
कमल के निशान
हथेलियों पर कमल का निशान बेहद शुभ होता है, जिन लोगों की हथेली में कमल का चिन्ह होता है. वह रातों रात पैसा कमा लेते हैं. ऐसे व्यक्ति के जीवन में दिन दोगुनी तेजी से सुख सौभाग्य की वृद्धि होती है. जीवन खुशहाली में व्यतीत होता है. किसी भी तरह की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता.
हथेली पर स्वास्तिक का निशान
हथेलियों में रेखाओं के बीच बना स्वास्तिक का निशान व्यक्ति को बेहद भाग्यशाली बनाता है. ऐसे व्यक्ति जन्म से ही भाग्यवान होते हैं. यह जिस भी घर में जन्म लेते हैं. उस घर में सारे काम बनते चले जाते हैं. जन्म से लेकर बुढ़ापे तक इनके पास धन की कमी नहीं होती है. यह लोग बहुत ही अमीर होते हैं. इनके माता पिता से लेकर बच्चों तक को कभी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता.
त्रिकोण के निशान भी है शुभ
हथेली में भाग्य रेखा पर त्रिकोण बनने से व्यक्ति को अचल संपत्ति मिलती है. ऐसे व्यक्ति को पैतृक संपत्ति बहुत मिलती है. यह व्यक्ति को धनवान और भाग्यशाली बनाती है. व्यक्ति के पास सभी सुख सुविधाएं होती है. ऐसे व्यक्ति को जीवन में कभी कमाने की जरूरत नहीं पड़ती. यह अपने मन मुताबिक काम करते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हथेली में रेखाओं के बीच ये 5 निशान बनाते हैं धनवान, ऐसे लोगों को जीवन भर नहीं होती धन की कमी