Palash Flower Upay And Totke: हिंदू धर्म में तुलसी से लेकर पीपल जैसे कई पेड़ पौधों को पूजनीय माना जाता है. इसकी वजह इनका देवी देवताओं का प्रिय और वास होना है. शास्त्रों के अनुसार, कुछ पौधे दैवीय शक्तियों से परिपूर्ण होते हैं. इनमें तुलसी, बरगद पीपल से लेकर आम, पलाश के पेड़ शामिल है. पलाश के फूलों को वास्तु और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाता है. इस फूल में त्रिदेव यानी ब्रह्मा, विष्णु और महेश का वास होता है. इसके द्वारा किये गये कुछ उपाय और भगवान को अर्पित करने से आर्थिंक संकट, कर्ज, रोग और दोष से मुक्ति मिलती है. आइए जानते हैं कि पलाश के फूलों का उपाय और महत्व...
आर्थिंक तंगी को करते हैं खत्म
अगर आप कर्ज और आर्थिंक तंगी से परेशान हैं तो पलाश के फूलों का ये उपाय आपको इन परेशानियों से निजात दिला सकता है. इसके लिए सबसे पहले एक पलाश का फूल लें. इसके साथ नारियल लेकर सफेद कपड़े में बांधकर तिजोरी या जहां भी आप धन रखते हैं. उस जगह पर रख दें. मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है. व्यक्ति के घर की बरकत बढ़ जाती है. धन धान्य की प्राप्ति होती है.
ग्रह शांति का उपाय
पालश के फूल का उपाय ग्रह शांति में भी काफी प्रभाव है. यह दुष्प्रभावों को कम करता है. इसके लिए पलाश के पेड़ की लकड़ी से हवन करना शुरू कर दें. ज्योतिष शास्त्र के जानकार बताते हैं कि ऐसा करने से ग्रह दोष से मुक्ति मिलती है. शांति और समृद्धि की बढ़ोतरी होती है.
शुक्रवार के दिन करें ये काम
शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी का सबसे प्रिय होता है. इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने के साथ ही पलाश के पेड़ की पूजा करना शुभ होता है. इससे मां लक्ष्मी के साथ ही भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है. जीवन में सुख समृद्धि की बढ़ोतरी होती है.
बीमारी से मिलता है छुटकारा
अगर कोई व्यक्ति लंबे समय से बीमार है तो रविवार के दिन पलाश के पेड़ की जड़ लें. इसमें सूती धागे को लपेटकर दाहिने हाथ में बांध लें. मान्यता है कि इस एक उपाय को करने से बड़ी से बड़ी बीमारी से छुटकारा मिलता है. परेशानी दूर हो जाती है.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

पाना चाहते हैं खूब धन दौलत और समृद्धि तो आजमा लें इस लाल फूल का 1 टोटका, ग्रह नक्षत्रों का भी मिलेगा साथ