डीएनए हिंदी: हिंदू धर्म (Hindu Dharma) के देवी-देवताओं के हजारों की संख्या में मंदिर मौजूद हैं. इनमें से कई मंदिरों की मान्यताएं इतनी अधिक है कि लोग दूर-दूर से दर्शन के लिए पहुंचते हैं. भारत में ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी हिंदू भगवानों के खास मंदिर मौजूद हैं. इन मंदिरों (Hinglaj Mata Mandir) में भक्तों की हजारों की संख्या में भीड़ लगती है. पाकिस्तान के बलूचिस्तान में स्थित देवी दुर्गा का मंदिर (Hinglaj Mata Mandir) भी यहां पर बहुत प्रसिद्ध है.
पाकिस्तान के इस मंदिर को हिंगलाज माता मंदिर (Hinglaj Mata Mandir) के नाम से जाना जाता है. यह माता के 51 शक्तिपीठों में से एक है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सती माता का मस्तिष्क यहां पर गिरा था. पाकिस्तान में मौजूद दुर्गा देवी के इस मंदिर (Hinglaj Mata Mandir) को हिंगुला देवी, नानी मंदिर और मां वैष्णों मंदिर के नाम से भी जानते हैं. तो चलिए आज इस मंदिर से जुड़ी खास बातों के बारे में जानते हैं.
वैष्णो देवी के नाम से प्रसिद्ध है हिंगलाज माता मंदिर (Hinglaj Mata Mandir)
भारत में माता के वैष्णों देवी मंदिर की तरह ही पाकिस्तान का यह मंदिर भी प्रसिद्ध हैं. यहां पर माता के दरबार का नजारा बिल्कुल वैष्णो देवी मंदिर की तरह ही है. इस मंदिर में हिंदू ही नहीं मुस्लिम लोग भी मां की पूजा करते हैं. यहां की गुफा एकदम वैष्णो देवी के मंदिर की तरह हैं. यहीं कारण है कि यह मंदिर वैष्णो देवी नाम से भी प्रसिद्ध है.
यह भी पढ़ें- Mesh Sankranti 2023: मेष संक्रांति पर इन 4 राशियों पर होगी सूर्यदेव कृपा, हाथ लगेगा कुबेर का खजाना
प्रभु श्रीराम ने रावण वध के बाद किए थे माता के दर्शन (Hinglaj Mata Mandir)
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान श्रीराम ने रावण वध के बाद इस मंदिर के दर्शन किए थे. भगवान राम रावण का वध करने के बाद ब्रह्माण वध का पाप दूर करने के लिए माता हिंगलाज के दर्शन करने गए थे. प्रभु श्रीराम ने यहां पर यज्ञ भी किया था.
मुस्लमान भी करते हैं हिंगलाज माता की पूजा (Hinglaj Mata Mandir)
मां हिंगलाज के इस मंदिर में हिंदू और मुसलमान दोनों ही पूजा-पाठ करते हैं. यह मंदिर मुस्लिम समाज के लोगों के बीच भी आस्था का केंद्र है. इस मंदिर को करीब 2000 साल पुराना माना जाता है. मुस्लिम लोग इस मंदिर को "नानी की हज" के नाम से जानते हैं. यहां सभी लोग मां की एक साथ सेवा करते हैं. मंदिर में मौजूद गुफा में मां के जयकारे के नारे लगते रहते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
पाकिस्तान में हिंगलाज देवी की होती है पूजा, 51 शक्तिपीठों में से है एक