डीएनए हिंदी: भाद्रपद माह में आने वाली पद्मा एकादशी बहुत ही शुभ होती है. इस एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा करने के साथ व्रत रखने से दुखों का नाश होता है. कहा जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु शयन शैय्या पर सोते हुए करवट लेते हैं. यही वजह है कि पद्मा एकादशी को परिवर्तिनी एकादशी भी कहा जाता है. कई जगहों पर इस दिन भगवान विष्णु को पालकी में बिठाकर शोभा यात्रा निकाली जाती है. एकादशी के दिन कुछ खास उपाय भी कर सकते हैं. इन उपायों को कर भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है. जीवन में आ रही बाधाएं और संकट दूर हो जाते हैं. व्यापार से लेकर नौकरी में बढ़ोतरी के योग बनते हैं. भगवान की कृपा पाप के साथ ही स्वास्थ्य से जुड़ी बीमारियां खत्म हो जाती हैं. घर में सुख शांति और समृद्धि का वास होता है.
अगर आप भी कर्ज, आर्थिक तंगी, बदहाली, काम में बाधा और बीमारियों से जूझ रहे हैं तो परेशान न हो. एकादशी के दिन इन उपायों को करने से जीवन में सुख संपत्ति पा सकते है. भगवान की कृपा से जीवन सभी तरह के लाभ मिलेंगे. आइए जानते हैं इन उपायों को करने का तरीका और लाभ...
पारिवारिक समस्याओं से हैं परेशान
अगर आप जीवन में अपनी पारिवारिक समस्याओं से परेशान हैं और इनसे मुक्ति पाना चाहते हैं तो एकादशी के दिन इस एक उपाय से छुटकारा मिल सकता है. इसक लिए एकादशी के दिन भगवान विष्णु जी की पूजा के समय एक मिट्टी के बर्तन पर हल्दी का टीका लगा लें. इसमें मूंग भरकर पूरा दिन एक जगह पर रख दें. अगले दिन उस मूंग से भरे बर्तन को ब्राह्मण को दान कर दें. इसे घर में सुख शांति का वास होगा. घर में रहने वाले सदस्यों में प्यार बढ़ेगा.
धन संपत्ति की होगी बढ़ोतरी
आप घर में कर्ज और आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो एकादशी के दिन स्नान करने के बाद भगवान विष्णु की विधि विधान से पूजा अर्चना करें. उन्हें धूप दीप देने के साथ ही विष्णु गायत्री मंत्र का जप करें. 'ऊँ नारायणाय विद्महे वासुदेवाय धीमहि तन्नो विष्णु प्रचोदयात्।।' मंत्र का कम से कम 11 बार जप करने से श्री हरी प्रसन्न होते हैं. घर में अन्न धन की पूर्ति करते हैं. सभी तरह की मनोकामनाओं को पूर्ण करते हैं.
जीवनसाथी से खत्म होगी तकरार
अगर पति पत्नी में हमेशा तनाव और अनबन रहती है तो एकादशी के दिन यह एक छोटा सा उपाय दंपत्ती के जीवन में प्यार भर देगा. इसके लिए आप तुलसी के पौधे में थोड़ा सा दूध और अर्पित करें. इसके बाद तुसली के पौधे को दोनों हाथ जोड़कर प्रणाम कर अपनी मनोकामना मांगे. इसे जीवन में प्यार बढ़ता है. पति पत्नी के रिश्तों में मधुरता आती है.
Birth Astrology: बेहद भाग्यशाली होते हैं ये 7 नक्षत्र में जन्मे जातक, राजाओं सी जीते हैं जिंदगी
व्यापार में होगी बढ़ोतरी
व्यापार में घाटा या मंदी आ रही है और परेशान हैं तो एकादशी के दिन इस एक उपाय से बढ़ोतरी शुरू हो जाएगी. व्यापारी में खूब मुनाफा मिलेगा. इसके लिए एकादशी के दिन सुबह उठकर नहा धोकर साफ सुथरे कपड़े पहनकर भगवान विष्णु जी की पूजा करें. घी का का दीपक जलाएं साथ ही भगवान को बेसन के लड्डूओं का भोग लगाकर प्रसाद के रूप में छोटे बच्चों को बांट दें. इसमें से थोड़ा सा प्रसाद खुद भी ग्रहण करें. ऐसा करने दिन दोगुनी तरक्की शुरू हो जाएगी.
हर काम में मिलेगी सफलता
अगर आपके कामों में बाधा आ रही है. हर काम पूर्ण होने से पहले ही ठहर जाता है तो परेशान न हो. एकादशी के दिन स्नान आदि के विधि विधान से भगावन विष्णु जी की पूजा अर्चना करें. केले के पेड़ को प्रणाम करें और फिर जड़ में जल अर्पित करें. इसके बाद अपनी मनोकामना या फिर जिस भी काम में बाधा आ रही है. उसे पूर्ण होने की इच्छा रखें. ऐसा करने से कामों में आ रही बाधा खत्म हो जाएगी.
बल बढ़ाना चाहते हैं तो आसान है उपाय
अगर आप अपना बल पराक्रम बढ़ाना चाहते हैं तो एकादशी के दिन भगवान विष्णु जी को केसर का तिलक लगाएं. इसके बाद भगवान के वामन स्वरूप का कम से कम 11 बार मंत्र का जाप करें.'ऊँ नमो भगवते वामनाय का जाप करने से आपको पराक्रम और बल बढ़ेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
एकादशी पर ये आसान से उपाय खोल देंगे उन्नति का रास्ता, व्यापार से लेकर नौकरी तक में होगी बढ़ोतरी