Year 2025 Prediction for Mulank 9:  ज्योतिषशास्त्र में अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) का भी बड़ा महत्व है, इसकी मदद से व्यक्ति के स्वभाव से लेकर उसके व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में पता लगाया जा सकता है. बता दें कि किसी भी व्यक्ति का मूलांक जन्म तारीख के आधार पर निकाला जाता है. किसी भी माह की 1 से 31 तारीख तक जन्मे लोगों के मूलांक 1 से 9 तक होते हैं.  

आज हम मूलांक 9 (Mulank 9) की बात करने जा रहे हैं. किसी व्यक्ति का जन्म  महीने की 9, 18 और 27 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 9 होगा. मूलांक 9 का स्वामी ग्रह मंगल है. मंगल आत्मबल में वृद्धि करता है. राजनीति में सफलता दिलाने के साथ ही प्रसिद्धि प्रदान करता है. धन से लेकर भूमि के योग बनाता है. आइए जानते हैं मूलांक 9 वालों के लिए (Mulank 2025) आने वाला साल 2025 कैसा रहेगा...

स्वास्थ्य

मूलांक 9 वालों का स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. 09 जनवरी से 18 फरवरी फिर 09 मार्च से 18 अप्रैल तक का समय स्वास्थ की दृष्टि से बहुत अच्छा रहेगा. मई और जून के बीच खून और आंखों से संबंधित बीमारियां हो सकती है. ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच कराते रहें. वाहन इस्तेमाल करते समय विशेष सावधानी बरतें. 

करियर

साल 2025 नौकरी में मार्च सितंबर व दिसंबर में विशेष बढ़ोतरी का है. फिल्म, मीडिया, बैकिंग और मैनेजमेंट से जुड़े लोगों को सफलता मिलेगी. इस साल मार्च और मई माह में नौकरी बदल सकते हैं. प्रमोशन हो सकता है. वहीं 27 जनवरी से 15 अप्रैल का समय सघर्ष भरा रह सकता है.  

आर्थिक 

साल 2025 में धन की प्राप्ति व निवेश दोनों के प्रबल योग बन रहे हैं. इस साल आप मार्च, जून व नवम्बर माह में जमीन या मकान खरीद सकते हैं. इसके साथ ही व्यवसाय में बढ़ोतरी होगी. इसमें धन लाभ की पूर्ण संभावना है. इस साल तरक्की के योग बन रहे हैं. 

मूलांक 9 उपाय 2025

अंक 09 के स्वामी मंगल हैं. इस साल हनुमान जी के बीज मंत्र का जप करें. हनुमान जी की उपासना करें. इसके साथ ही लाल फलों का दान करें. हनुमान बाहुक का पाठ करें. हर मंगलवार को सुन्दरकाण्ड का पाठ करें. इससे सभी संकट दूर हो जाएंगे. मंगलवार के दिन गेहूं और गुड़ का दान करें. मंगल को ठीक करने के लिए बड़े भाई का सम्मान करें. साथ ही बजरंगबली की उपासना करें. 
 

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
numerology predictions 2025 by date of birth mulank 9 yearly horoscope 2025 health love career married life prediction of numerology number 9
Short Title
9, 18 और 27 तारीख में जन्मे लोगों का कैसा रहेगा 2025
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mulank 9 Prediction 2025
Date updated
Date published
Home Title

9, 18 और 27 तारीख में जन्मे लोगों का कैसा रहेगा 2025, मूलांक 9 वाले जाने पूरे साल का हाल

Word Count
423
Author Type
Author