डीएनए हिंदी: (Numerology 4 Prediction 2024) कुंडली शास्त्र की तरह ही अंक ज्योतिष का भी बड़ा महत्व होता है. इससे व्यक्ति के स्वभाव से लेकर उसके व्यक्तित्व और भविष्य का पता लगाया जा सकता है. अंक ज्योतिष में मूलांक और भाग्यांक होते हैं. मूलांक किसी भी व्यक्ति के माह की जन्म की तारीख से निकाला जाता है. मूलांक एक से नौ तक होते हैं. किसी भी महीने की तारीख में जन्में लोगों का मूलांक 1 से 9 के बीच ही होता है. 2023 के बाद 2024 की शुरुआत होने जा रही है. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि राशिफल से लेकर अंक ज्योतिष के हिसाब से उनका अगला साल कैसा रहेगा. हेल्थ से लेकर फाइनेंस, लव लाइफ, करियर और बिजनेस तक में क्या उतार चढ़ाव आएंगे. आइए जानते ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार से जानते हैं कि मूलांक 4 के लोगों का 2024 कैसा रहेगा.
मूलांक 4 किसी भी महीने की 4,13,22 या फिर 31 तारीख में जन्में लोगों का होता है. मूलांक जन्म की तिथि अगर एक संख्या में होता है तो सही है, अगर दो डिजीट में हैं तो इन्हें जोड़कर निकाल सकते हैं. ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार बताती हैं कि 2024 मूलांक 4 वालों के लिए धन कमाने का मौका लेकर आएगा. बिजनेस करने वाले लोगों की खूब चांदी होगी. इसके साथ ही पारिवारिक जीवन में प्यार बना रहेगा. हालांकि स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा सजग रहने की जरूरत है. साल की शुरुआत में कुछ उतार चढ़ाव आ सकते हैं. साल के अंतिम महीनों में खूब तरक्की करेंगे.
आर्थिक स्थिति में होगा बड़ा सुधार
मूलांक 4 वालों के लिए 2024 पैसा कमाने के लिए सुनहरे मौके की तरह होगा. इस साल कार्य क्षेत्र से लेकर व्यापार में थोड़ी सी मेहनत से ही कई गुणा फल प्राप्त होंगे. साल की शुरुआत में कुछ उतार चढ़ाव आ सकते हैं, लेकिन जाता हुआ साल पूरी तरह से लाभ देकर जाएगा. ज्योतिषाचार्य के अनुसार, साल के बीच यानी जून या जुलाई माह में जीवन में कुछ उतार चढ़ाव आएंगे. इसमें कुछ लोग नये व्यापार की शुरुआत करने के लिए दोस्तों से पैसा उधार ले सकते हैं. व्यापार को आगे बढ़ाने की योजन बनाएंगे. कारोबार में मनचाही सफलता प्राप्त होगी.
वैवाहिक जीवन में हो सकता है मनमुटाव
मूलांक 4 वालों की संबंधों में थोड़े उतार चढ़ाव आ सकते हैं. साल की शुरुआत में ही पति पत्नी में बहस से लेकर मन मुटाव हो सकता है. लव लाइफ में रोमांस की कमी आएगी. किसी तीसरे शख्स की वजह से वैवाहिक जीवन में जहर घूल सकता है. ऐसे में इस साल किसी दूसरे के चक्कर में आकर अपने रिश्तों को खराब न करें. रिश्तों को लेकर थोड़ा सजग रहना ही ज्यादा बेहतर है. हालांकि साल के मध्य में मतभेद खत्म हो जाएंगे. जीवन में खुशहाली आएगी. मूलांक 4 के सिंगल लोग क्रश को अपने दिल की बात बता सकते हैं. वहीं जो लोग शादी योग्य हैं, उनकी इस वर्ष शादी हो सकती है. ।
स्वास्थ्य के प्रति रहें सावधान
4, 13, 22 और 31 तारीख में जन्में लोगों को 2024 में अपने स्वास्थ्य का खास ध्यान रखना होगा. इस साल छोटी मोटी चोट लग सकती है, जो आपको भारी पड़ सकती है. खानपान का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है. आप मोटापे के शिकार हो सकते हैं. साल के बीच में स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. इसमें कोई बीमारी या चोट आपको घेर सकती है. इस दौरान सड़क पर चलने से लेकर वाहन चलाते समय भी खास सावधानी बरतें. समय समय पर अपना चेकअप कराते रहें.
करियर में खूब करेंगे तरक्की
मूलांक 4 के जो लोग करियर की शुरुआत कर रहे हैं या नौकरी में हैं. उन्हें इस साल कई बड़े प्रोजेक्ट मिल सकते हैं. यह साले बेहद उत्तम रहेगा. साल के शुरुआत में प्रमोशन के योग बने हुए हैं, जो भी लोग नौकरी तलाश रहे हैं. इस साल उन्हें नौकरी मिलना तय है. इसके साथ ही व्यापार से जुड़े लोग भी खूब लाभ कमाएंगे. उनके हाथ कोई बड़ा ओर्डर लग सकता है.मूलांक 4 के युवा वकील, डॉक्टर और प्रोफेसर के पदों को पा सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
मूलांक 4 के लोगों की साल 2024 में कटेगी चांदी, करियर से लेकर कारोबार में मिलेगी सफलता