डीएनए हिंदी:  साल  2024 शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं, ऐसे में कई लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आने वाला साल उनके लिए कैसा रहने (Numerology Predictions 2024) वाला है. कई लोगों के मन में उत्‍सुकता होती है कि आने वाला साल उनके करियर, फायनेंशियल पोजीशन, सेहत, रिलेशनशिप आदि के मामले में कैसा रहेगा. ऐसे में आज हम आपको आपके मूलांक (Mulank 3 Yearly Horoscope) के अनुसार बाताएंगे कि आने वाला साल आपके कैसा रहने वाला है. अंक ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों का जन्‍म किसी भी महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ है उनका मूलांक 3 (Mulank 3) होता है. अंक ज्योतिष के अनुसार व्यक्ति के मूलांक के आधार पर  व्यक्ति के बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं मूलांक 3 के जातकों के लिए कैसा रहने वाला है...

क्या है भविष्यफल 

अंक ज्योतिष के अनुसार, अगर आपका जन्म किसी भी महीने के  3 या 30 तारीक को हुआ है तो आप पर बृहस्पति, 12 को हुआ है तो बृहस्पति के साथ सूर्य और चंद्र और 21 को हुआ है तो बृहस्पति के साथ सूर्य और चंद्र का प्रभाव रहेगा. बता दें कि 3 के लिए समय बहुत अच्छा रहेगा और 12 और 21 जन्मदिनांक के लिए समय मिलाजुला रहेगा.

शिक्षा के क्षेत्र में कैसा रहेगा आने वाला साल 

बता दें कि साल 2024 में बृहस्पति के प्रभाव के चलते छात्रों को सफलता मिलेगी. इसके अलावा अगर आप कड़ी मेहनत करते हैं तो प्रतियोगी परीक्षा में टॉप कर सकते हैं. इसके अलावा उच्च शिक्षा से संबंधित क्षेत्र में विशेष अध्ययन करने से फायदा हो सकता है और आप नई-नई चीज़ें सीखने और रिसर्च करने में भी सफल रहेंगे.
 
नौकरी में मिलेगी सफलता

अंक ज्योतिष के अनुसार इस साल आप नौकरी में काफी अच्छा करते हुए देखे जाएंगे और पदोन्नति के भी प्रबल योग हैं. साल 2024 में आपको बृहस्पति के साथ चंद्र का साथ भी मिलेगा. इससे धन प्राप्ति के योग बनेंगे. इतना ही नहीं यह वर्ष रिसर्च करने वाले, टीचर्स, मोटिवेशनल स्पीकर, आध्यात्मिक गुरु आदि के लिए काफी अच्छा रहेगा. 

साल 2024 में मूलांक 2 वालों की चमकेगी किस्मत, जानें करियर से लेकर लव लाइफ तक कैसा रहेगा हाल
 
व्यापार के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल 

मूलांक 3 के जातक इस साल खासतौर से व्यापारी लोग आर्थिक मामले में काफी अच्छा कर सकते हैं. बता दें कि निवेश का कोई नया रास्ता भी इस वर्ष आपको मिल सकता है और इस साल आपको साझेदारी के व्यापार में लाभ होगा.
 
कैसा रहेगा रिलेशनशिप 

प्रेम संबंधी मामला हो या दांपत्य जीवन से जुड़ा कोई मामला आपको दोनों में ही सकारात्मक परिणाम मिलेंगे. इस साल पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा और समस्याओं को समझकर हल करने में सक्षम रहेंगे. इसके अलावा वाणी पर संयम परिवार में प्रेम को बढ़ाएगा. इस साल आप नया वाहन खरीद सकते हैं. 
 
सेहत में होगा सुधार 

मूलांक 3 के जातकों के लिए आने वाला साल सेहत के मामले में भी अच्छा रहेगा. इस वर्ष आपकी सेहत में सुधार होगा और इसके लिए जरूरी है कि आप नियमित व्यायाम या योगासन करते रहें.
 

  •  शुभ अंक : साल 2024 में आप पर मुख्य रूप से 2, 8 और 4 अंक का विशेष और खास प्रभाव रहेगा.
  •  शुभ दिन : गुरुवार का दिन आपके लिए शुभ दिन है.
  •  शभ रंग : नारंग और पीला रंग आपके लिए शुभ रंग होगा.
  •  शुभ रत्न : पुखराज

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
numerology predictions 2024 by date of birth mulank 3 yearly horoscope know lucky gems number or colour
Short Title
नौकरी-व्यापार से लव लाइफ तक, मूलांक 3 के लिए कैसा रहेगा साल 2024?
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mulank 3 Numerology 2024
Caption

नौकरी-व्यापार से लव लाइफ तक, मूलांक 3 के लिए कैसा रहेगा साल 2024? 

Date updated
Date published
Home Title

नौकरी-व्यापार से लव लाइफ तक, मूलांक 3 के लिए कैसा रहेगा साल 2024? यहां पढ़ें वार्षिक राशिफल 

Word Count
592