Mulank 2 Prediction: हर व्यक्ति के अलग अलग नाम और जन्म तारीख के हिसाब से कई अच्छी और खराब बातें होती हैं.  सभी स्वभाव से लेकर व्यक्तित्व तक अलग होता है. इसका पता व्यक्ति की जन्म तारीख और मूलांक से लगाया जा सकता है. अंक ज्योतिष की मानें तो मूलांक 2 के लोग कान के कच्चे होते हैं. अक्सर यह कहावत आप ने सुनी होगी. यह बेहद लोकप्रिय मुहावरा है, जिसे अक्सर घरों के बड़े बुजुर्ग बोलते हैं. इस कहावत के अनुरूप ही कुछ तारीखों में जन्मे लोगों में यह आदत होती है. आइए जानते हैं मूलांक 2 में जन्मे लोगों की जन्मतिथि, स्वभाव से लेकर उनका व्यक्तित्व... 

इन लोगों का होता है मूलांक 2

दरअसल मूलांक 2 किसी भी महीने की 2, 11 ओर 20 तारीख में जन्मे लोगों का होता है. इन लोगों का स्वभाव से लेकर कुछ आदतें लगभग एक सी होती है. इन्हीं में से एक आदत यह भी है कि मूलांक 2 के लोग किसी की भी बातों में आ जाते हैं, ये जल्दी से किसी पर विश्वास कर लेते हैं. यही वजह है​ कि अक्सर लोग इन्हें कानों का कच्चा कहते हैं. इसका अर्थ है कि बिना सोचे समझे किसी की भी बातों पर तुरंत भरोसा कर लेना.

चंद्रमा का असर

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मूलांक 2 वालों स्वामी चंद्रमा होता है. ऐसे में इसका प्रभाव सबसे ज्यादा होता है. जिस तरह चंद्रमा कभी बढ़ता और घटता है. ठीक वैसे ही मूलांक 2 वालों के इमोशन्स समय समय पर बदलते रहते हैं. 

समय समय पर बदलता है मूड

किसी भी महीने की 2, 11 और 20 तारीख में जन्मे लोगों का मन कभी भी स्थिर नहीं होता. इना मन और मूड कुछ कुछ समय बाद बदलता रहता है. ऐसे में यह समझ पाना मुश्किल है कि इन लोगों को कोन सी बात अच्छी लग रही है और कौन सी बुरी लगती है. 

मन में नहीं रख पाते बात

मूलांक 2 के जातकों का मन साफ होता है, जो इनके मन में होता है. उसे सामने ही बोल देते हैं, लेकिन इन लोगों की कमजोरी है कि यह किसी बात को सीक्रेट नहीं रख पाते. कई बार इस वजह से इनके पार्टनर अपने मन की बातों को इनसे साझा तक नहीं करते. 

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
numerology prediction People born on these dates are gullible kaan ke kache hote hai en tarikho me janme log
Short Title
कान के कच्चे होते हैं इन तारीखों में जन्मे लोग, किसी की भी बातों पर जल्दी से कर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mulank 2 Numerology
Date updated
Date published
Home Title

कान के कच्चे होते हैं इन तारीखों में जन्मे लोग, किसी की भी बातों पर जल्दी से कर लेते हैं भरोसा

Word Count
413
Author Type
Author