हर व्यक्ति का स्वभाव अलग होता है. यहां कुछ लोगों के विचार अपने करियर व रिश्ते को लेकर क्लीयर होते हैं तो वहीं कुछ छोटी मोटी परेशानियों को लेकर उलझे रहते हैं. ऐसी स्थिति का सामना खुद भी करना पड़ता है. आपका सामना भी ऐसे लोगों से जरूर हुआ होगा, जो हर बात को लेकर कन्फ्यूज रहते हैं. ऐसे में अपने किसी भी फैसले को लेकर वो संतुष्ट नहीं होते हैं, हालांकि इनकी इस आदत का असर कहीं न कहीं व्यक्ति के करियर पर भी पड़ता है. कई बार ये लोग दूसरों से पीछे हो जाते हैं और सफलता नहीं मिल पाती है. 

अंक शास्त्र की मानें तो कुछ आदतें व्यक्ति के अंदर जन्म से ही होती है, जिनके बारे में उसकी जन्म तिथि यानी मूलांक की मदद से पता चल सकता है. आपको बता दें कि अंक शास्त्र को ज्योतिष शास्त्र का ही एक हिस्सा माना जाता है, जिसमें हर अंक की खासियत और उसके अवगुणों के बारे में बताया गया है. व्यक्ति की जन्म तिथि से उसके स्वभाव, करियर, सेहत और लव लाइफ आदि से जुड़े कई जरूरी सवालों के जवाब मिलते हैं. आइए जानते हैं कि तारीखों में जन्मे लोग हर समय असमंजस की स्थिति में रहते हैं. 

इन लोगों नहीं होता लक्ष्य

अंक ज्योतिष के अनुसार, जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को होता है. उनका मूलांक 7 होता है. मूलांक 7 के लोगों का संबंध केतु ग्रह से होता है. यह मोक्ष, आध्यात्म, तांत्रिक विद्याओं और वैराग्य आदि के दाता हैं. इसलिए मूलांक 7 के लोगों के ऊपर केतु ग्रह की विशेष कृपा रहती है.

हर समय रहती है कन्फ्यूज की स्थिति

मूलांक 7 वालों के स्वामी ग्रह केतु हैं.ऐसे में लोग हर समय कन्फ्यूजन में रहते हैं. इन्हें जीवन में क्या करना है, इसको लेकर इनके विचार स्पष्ट नहीं होता. इन लोगों का कोई लक्ष्य भी नहीं होता है. 

जल्दी कर लेते हैं विश्वास

इस मूलांक के लोग दूसरों की बातों में जल्दी से आ जाते हैं. ये बिना सोचे समझे लोगों की बातों में आकर अक्सर अपना नुकसान करा लेते हैं. हालांकि इस मूलांक के लोग बहुत ज्यादा मेहनती होते हैं. लेकिन इन लोगों को अपने काम का फल सही समय पर नहीं मिलता है. यही वजह है कि इन्हें जीवन में सफलता मिलने की संभावना काफी कम होती है. 

इस क्षेत्र में बनाएं करियर

मूलांक 7 के लोग साइंस, ज्योतिष, लेखन, तकनीक या राजनीति के क्षेत्र में सफलता पाते हैं. इसके अलावा ये लोग डिटेक्टिव भी बन सकते हैं. 

जीवन में ऐसे पाएं सफलता

मूलांक 7 के लोगों को नियमित रूप से हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए. इससे इनके सभी बिगड़े काम बन जाएंगे और भाग्य भी मजबूत होगा.

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है, जो लोक कथाओं और मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टी नहीं करता है)

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Numerology Prediction mulank 7 people birth on 7 16 and 25 personality may confused get hard work achieved success
Short Title
इन तारीखों में जन्मे लोग होते हैं Confuse, खूब मेहनत के बाद भी आसानी से नहीं
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mulank 7 Prediction
Date updated
Date published
Home Title

इन तारीखों में जन्मे लोग होते हैं Confuse, खूब मेहनत के बाद भी आसानी से नहीं मिलती सफलता

Word Count
493
Author Type
Author