जिस तरह ज्योतिष में ग्रह और नक्षत्र देखकर व्यक्ति के स्वभाव से लेकर उसके व्यक्तित्व और भविष्य का पता लगाया जा सकता है . ठीक वैसे ही अंकशास्त्र में जन्म की तारीख से व्यक्ति का भविष्यकाल तक पता लगाया जा सकता है. अंकशास्त्र में मूलांक का बड़ा महत्व होता है. इसी के आधार पर व्यक्ति के स्वभाव से लेकर व्यक्तित्व और भविष्य का आकलन किया जाता है. किसी भी महीने की 2, 11 और 20 तारीख में जन्मे लोगों का मूलांक 2 होता है. आइए जानते हैं ज्योतिष शास्त्र से मूलांक 2 वालों की खूबियों से लेकर इनकी खामियां, स्वभाव और व्यक्तित्व कैसा होता है...
मूलांक 2 वालों में होते हैं ये खास गुण
मूलांक 2 के लोग बहुत ही बुद्धिमान और चतुर होते हैं. इनका बौद्धिक स्तर काफी उच्च होता है. ये मानसिक कार्यों में सफलता प्राप्त करते हैं. इनकी सोचने समझने की क्षमता अच्छी होती है. इन्हें बहुत अधिक सम्मान मिलता है. वहीं सबसे बड़ी विशेषता यह है कि विपरीत परिस्थितियों में भी ये धैर्य बनाए रखते हैं और घबराते नहीं हैं.
धन संचय में होते हैं निपुण
मूलांक 2 के लोग आर्थिंक रूप से भी काफी मजबूत होते हैं. ये पैसा कमाने में बहुत ही कुशल होते हैं. ये नौकरी और व्यापार में भी सफलता प्राप्त करते हैं. इसके अलावा गायन, लेखन और कला के क्षेत्र में भी काफी नाम कमाते हैं.
जीत लेते हैं दिल
मूलांक 2 के लोग में कई ऐसी खूबियां होती हैं, जो व्यक्ति के मन को जीत लेती हैं. यह बहुत ही केयर करते हैं. दूसरों सम्मान और प्यार करने में आगे रहते हैं. इनमें एकाग्रता रहती है.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

इन तारीखों में जन्में लोग दिलों पर करते हैं राज, धन दौलत जमा करने में होते हैं माहिर