Ank Jyotish: जिस तरह ज्योतिष में कुंडली देखकर व्यक्ति के स्वभाव से लेकर उसके व्यक्तित्व और भविष्य का पता लगाया जा सकता है. ठीक वैसे ही अंक ज्योतिष से व्यक्ति के स्वभाव से लेकर उसके भविष्यकाल का अनुमान लग जाता है. अंक ज्योतिष में मूलांक का बड़ा महत्व है. मूलांक 1 से लेकर 9 तक होते हैं. इनका प्रतिनिधित्वि नौ ग्रह करते हैं. महीने की किसी भी तारीख में जन्मे लोगों का मूलांक 1 से लेकर 9 के बीच ही होता है. हर मूलांक के व्यक्ति का अलग स्वभाव और विशेषताएं होती हैं. आज हम बात करने जा रहे हैं मूलांक 8 की. यह मूलांक शनि देव से जुड़ा है. यानी इस मूलांक के स्वामी शनि है. इस मूलांक के लोग कभी भी परिश्रम करने से पीछे नहीं हटते. इसका ही परिणाम है कि ये जीवन में खूब पैसा धन संपत्ति और मान सम्मान की प्राप्ति करते हैं. आइए जानते हैं कि मूलांक 8 किस किस को होता है और कैसे ये लोग जीवन में प्राप्त कर लेते हैं खूब सारा धन...

ऐसे निकलता है मूलांक 8

अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक किसी भी व्यक्ति की जन्म तारीख से निकाला जाता है. किसी भी महीने की 8, 17 और 26 तारीख में जन्मे लोगों का मूलांक 8 होता है. शनिदेव के प्रभाव के कारण इनकी किस्मत में उतार-चढ़ाव होते रहते हैं और इनके जीवन में बदलाव तेजी से आते हैं. इस मूलांक से संबंधित जातकों का भाग्य अचानक से बदलता है. 

धीमी होती है सफलता की राह

मूलांक 8 के जातकों की सफलता की राह थोड़ी धीमी होती है, लेकिन ये जीवन में सफलता का स्वाद जरूर चखते हैं. इसके स्वामी ग्रह शनि हैं. इसलिए धीरे धीरे तरक्की मिलती है. 

मेहनत और कर्म में रखते हैं विश्वास

मूलांक 8 के लोग बहुत ही मेहनती और विश्वासी होते हैं. ये लक्ष्य प्राप्ति के लिए दिन रात मेहनत करते हैं. कोई भी निर्णय बहुत ही सोच समझकर लेते हैं. लक्ष्यों की प्राथ्प्त करते हैं. हार मानना इनको बिल्कुल भी स्वीकार नहीं होता. 

अचानक पल्टती है किस्मत

अंक ज्योतिष की मानें तो मूलांक 8 वालों की किस्मत 30 की उम्र के बाद अचानक पलटती है. इनका भाग्य जागृत हो जाता है. इसके बाद मेहनत के बदले दोगुना फल मिलता है. यह लोग अपनी मेहनत का झंडा गाड़ देते हैं.

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
numerology People born on 8 17 and 26 dates earn a lot of money by working hard shani dev gives blessings
Short Title
इन 3 तारीखों में जन्मे लोग मेहनत के बल पर कमाते हैं बेशुमार धन, ​अचानक पलटती है
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mulank 8 Prediction
Date updated
Date published
Home Title

इन 3 तारीखों में जन्मे लोग मेहनत के बल पर कमाते हैं बेशुमार धन, ​अचानक पलटती है किस्मत

Word Count
426
Author Type
Author