अंक शास्त्र में मूलांक का बड़ा महत्व होता है. इसे देखकर व्यक्ति के स्वभाव से लेकर उसके व्यक्तित्व और भविष्य तक का पता लगाया जा सकता है. हर मूलांक के लोगों में अलग अलग और खास विशेषताएं होती हैं. मूलांक 1 से 9 तक होते हैं. यह किसी भी महीने की तारीख में जन्मे लोगों का होता है. इसे देखकर व्यक्ति के बारें में काफी कुछ पता लगाया जा सकता है. आइए जानते हैं कि इनमें मूलांक 7 वालों की विशेषता, किन लोगों का होता है मूलांक 7 और कैसे किसी पर भी जल्दी से भरोसा कर लेते हैं इस मूलांक के लोग...
कैसे पता लगता है मूलांक
मूलांक 1 से लेकर 9 तक होते हैं. यह किसी भी व्यक्ति की जन्म की तारीख से निकाला जाता है. फिर चाहे व्यक्ति किसी भी साल या महीने में ही क्यों न पैदा हुआ हो, जैसे मूलांक 7 की बात करें तो यह किसी भी महीने की 7, 16 और 25 तारीख में जन्मे लोगों का होता है. मूलांक निकालने के लिए डबल डिजील की जन्म तारीख की संख्या को जोड़ दें. अगर किसी का जन्म किसी भी महीने की 25 तारीख को हुआ है तो 2 और 5 को जोड़ दें. यह 7 बनता है. ऐसे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा. ऐसे ही आप अन्य किसी भी तारीख में जन्मे लोगों का मूलांक निकाल सकते हैं.
इस मूलांक के लोग आंख बंद करते हैं भरोसा
अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 7 के लोग किसी भी व्यक्ति पर आंख बंद करके भरोसा कर लेते हैं. ये दिल के बहुत ही साफ होते हैं. यह स्वभाव के बहुत ही नरम होते हैं और किसी पर भी आसानी से भरोसा कर लेते हैं. हालांकि ज्यादातर मामलों में इनका भरोसा टूटता नहीं है.
दूसरे का जीत लेते हैं दिल
मूलांक 7 के लोग बेहद सरल होते हैं. यह किसी भी बात पर लंबा चिंतन करते हैं. ये दिल के साफ और सच्चे होते हैं. यही वजह है कि ये आसानी से किसी का भी दिल आसानी से जीत लेते हैं. लोग इन पर भी आंख बंद करके भरोसा करते हैं.
धार्मिक स्वभाव और घुमक्कडी
मूलांक 7 के लोग धार्मिंक स्वभाव के होते हैं. इनका आध्यात्म में खूब मन लगता है. ये आध्यात्म की तरफ झुकाव रखते हैं. इसके साथ ही घुमक्कडी भी होते हैं. इन्हें घुमना बेहद पसंद होता है और रास आता है.
किस्मत के होते हैं धनी
मूलांक 7 के लोगों पर केतु का विशेष प्रभाव होता है. इसलिए इनकी इंटेशन सही रहती है. ये किस्मत के भी धनी होती और परिवार के लिए भाग्यशाली होते हैं. इनके मन में हमेशा कुछ न कुछ चलता रहता है. यह किसी भी काम को करने या बात बोलने से पहले लंबा चौड़ा आकलन करते हैं. यही वजह है कि जल्दी से किसी काम में फेल नहीं होते.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

किसी पर भी आंख बंद करके भरोसा कर लेते हैं इस मूलांक के लोग, नहीं मिलता धोखा