Nimbu Ke Totke On Mangalwar: हिंदू धर्म में मंगलवार को हनुमान जी का वार माना जाता है. यह बजरंगबली को समर्पित होता है. इस दिन राम भक्त हनुमान जी की पूजा अर्चना और व्रत करने से व्यक्ति के सभी कष्ट और दोष दूर हो जाते हैं. मंगल दोष खत्म हो जाता है. जीवन में सुख और शांति आती है. इस दिन नींबू के कुछ उपाय करने मात्र से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है. जीवन में आने वाले कष्ट और समस्याएं खत्म हो जाते हैं. अगर आपके जीवन में दुख और बाधाएं हैं तो मंगलवार के दिन नींबू के कुछ उपाय कर सकते हैं. इन उपायों कर बजरंगबली जीवन की सभी समस्याओं को दूर कर देंगे.
ये हैं नींबू के चमत्कारी उपाय
- अगर आपके घर या किसी सदस्य व बच्चे को बुरी नजर लग गई है तो मंगलवार के दिन नींबू का यह उपाय कर सकते हैं. इससे आपकी सभी बलाएं टल जाएंगी. घर व्यापार में तरक्की प्राप्त होगी. इसके लिए घर के बाहर नींबू और हरी मिर्च को टांग दें. ऐसा करने से सभी बुरे दोष दूर हो जाएंगे. घर से लेकर जीवन तक से नकारात्मकता दूर हो जाएगी.
- ज्योतिष के अनुसार, मंगलवार के दिन नींबू का पेड़ लगाना बेहद शुभ होता है, लेकिन ध्यान रखें कि नींबू का पेड़ कभी भी घर के अंदर नहीं लगाना चाहिए. इसे मुख्य द्वार पर लगाना शुभ माना जाता है. नींबू का पेड़ लगाने से घर में आने वाली निगेटिविटी दूर हो जाती है. वह घर में प्रवेश नहीं कर पाती.
- अगर कोई व्यक्ति लंबे समय से व्यापार में नुकसान झेल रहा है तो मंगलवार के दिन नींबू का ये उपाय कर सकते हैं. इसके लिए मंगलवार के दिन एक नींबू लें और अपने व्यापार या दुकान की चारों दीवारों पर इसका स्पर्श करें. इसके बाद उस नींबे के चार टुकड़ें कर लें. इन्हें अलग अलग दिशाओं में फेंक दें. यह उपाय मंगलवार के अलावा शनिवार के दिन कर सकते हैं.
- अगर दिन रात मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिल पा रही है तो मंगलवार के दिन नींबू और लौंग का यह उपाय कर सकते हैं. इसके लिए हनुमान जी के मंदिर में जाकर नींबू के ऊपर लौंग लगाएं. इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें. अब जब भी किसी काम से जाएं तो नींबू को साथ ले जाएं. ऐसे में सफलता में आ रही बाधाएं दूर हो जाएंगी.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
मंगलवार को नींबू के ये चमत्कारी उपाय बदल देंगे आपकी किस्मत, दूर हो जाएंगी सभी समस्याएं