डीएनए हिंदी: नए साल 2023 में सभी को केतु (Ketu) के प्रभाव का सामना करना पड़ सकता है. साल 2023 का मूलांक 7 बन रहा है और केतु 7 मूलांक के स्वामी होते हैं. ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) के अनुसार, केतु ग्रह (Ketu Grah) को पाप ग्रह माना जाता है. ऐसे में आने वाले साल में कई अशुभ घटनाएं हो सकती हैं. ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, केतु के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए कई उपाय बताएं गए हैं.
आप इन उपायों की मदद से पाप ग्रह केतु के प्रभाव से बच सकते हैं. इन उपायों को करने से आप न केवल केतु के प्रभाव से बचे रहेंगे बल्कि आपका नया साल 2023 (New Year 2023) भी शुभ होगा. आपको नया साल शुभ बनाने और जीवन में सुख-समृद्धि लाने के लिए ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) में बताएं गए इन कामों को करना चाहिए.
श्रीकृष्ण और भैरवनाथ की पूजा से मिलेगा लाभ
नए साल पर श्रीकृष्ण के कालिया नाग पर नृत्य करती तस्वीर के सामने 'ॐ नमो : भगवते वासुदेवाय नमः' मंत्र का रोजाना जाप करें. केतु के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए केतु के बीज मंत्र 'ॐ स्रां स्रीं स्रौं सः केतवे नमः' (Om Sram Sreem Sraum Sah Ketve Namah) का जाप करें. केतु के दूषित होने पर कई बीमारियां घेर लेती हैं ऐसे में 2023 साल आपके लिए स्वास्थ्य के मामले में बुरा साबित हो सकता है. स्वस्थ रहने और बीमारियों से बचने के लिए आपको भगवान भैरवनाथ की उपासना करनी चाहिए. भैरव चालीसा का पाठ करने से आपका नया साल अच्छा जाएगा.
यह भी पढ़ें- Libra Yearly Horoscope 2023: तुला राशि के लिए कैसा होगा नया साल, जानें करियर, कारोबार , कमाई तक सब कुछ
कोयले को नदी में प्रवाहित करने से केतु का प्रभाव होगा कम
केतु के बुरे प्रभाव को कम करने के लिए आप कोयले के 8 टुकड़े साल के पहले आठ मंगलवार तक नदी में प्रभाहित करें. ऐसा करने से आपकी तरक्की की राह में आ रही सभी बाधाएं दूर हो जाएंगी. केतु के प्रभाव को कम करने के लिए कुत्ते पालना भी अच्छा होता है. नए साल में केतु के अशुभ प्रभावों को कम करने के लिए आप दो रंग के कुत्तों को रोटी खिलाएं इससे आपको लाभ होगा.
भगवान गणेश जी की पूजा और नींबू के दान से दूर होगा केतु दोष
साल 2023 में केतु दोष से मुक्त रहने के लिए भगवान गणेश जी की पूजा करें. आप केतु को शांत करने के लिए आमचूर, नींबू, सप्तधान्य शस्त्र और काले तिल का दान भी कर सकते हैं. नए साल में पाप ग्रह केतु के दोष को दूर रहने के लिए आपको इन उपायों को करना चाहिए.
यह भी पढ़ें- Sagittarius Yearly Horoscope 2023: धनु राशि के लिए कैसा होगा नया साल, जानें करियर, कारोबार , कमाई तक सब कुछ
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ketu Bad Effects: नए साल में केतु का होगा बुरा प्रभाव, शुरू कर दें आज से ही ये उपाय