डीएनए हिंदी: साल 2022 खत्म होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं (New Year 2023), ऐसे में लोग नए साल की तैयारी में जुट चुके हैं. नया साल आने से पहले ही लोग घर में लगे पुराने कैलेंडर (New Year Calendar 2023) को हटा कर नए कैलेंडर लगाने लगते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि  कौन सी दिशा में कैलेंडर लगाना शुभ माना जाता है. दरअसल, ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) में घर के किस दिशा में कौन सी वस्तुएं रखनी चाहिए इस बात का जिक्र मिलता है. ऐसे ही ज्योतिष शास्त्र में कैलेंडर को लेकर भी कुछ बातें बताई गई हैं. जिससे यह पता चलता है कि घर में किस तरह का कैलेंडर लगाना चाहिए. अगर आप भी घर में लगे पुराने कैलेंडर को हटा कर नया कैलेंडर लगाने वाले हैं, तो ज्योतिष शास्त्र में बताए गए इन खास बातों का ध्यान जरूर रखें (New Year Calendar Astro Vastu Tips)...

पतझड़ और मांसहारी जनवरों का चित्र न हो

नया कैलेंडर खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि  उसमें पतझड़, सूखे पेड़ और मांसहारी जनवरों का चित्र न हो. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस तरह का कैलेंडर घर में लगाने से सुख-शांति भंग हो जाती है. 

यह भी पढ़ें- नए साल से पहले घर से निकाल फेंके ये पुरानी और टूटी चीजें, वरना आएगी दरिद्रता

न हो उदास लोगों का चित्र

इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखें कि कैलेंडर में उदास और रोते हुए लोगों का चित्र न हो. इससे घर में तनाव का माहौल बनता है और आर्थिक नुकसान हो सकता है.

कभी पुराने कैलेंडर के ऊपर न लगाएं नया कैलेंडर 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कभी भी नए कैलेंडर को पुराने कैलेंडर के ऊपर नहीं लगाना चाहिए. इससे घर में नकारात्मकता आती है और परिवार के बीच तनाव का माहौल बनता है. 

हटा दें पुराना कैलेंडर

हमेशा घर में नया कैलेंडर लगाने के बाद पुराने कैलेंडर को हटा देना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में पुराना कैलेंडर लगा रहना बेहद अशुभ माना जाता है. इससे परिवार में परेशानियां बढ़ती हैं. 

यह भी पढ़ें- नए साल आने से पहले घर में ले आएं ये कुछ शुभ चीजें, मिलेगा धन और खुशी

न लगाएं कटे फटे कैलेंडर 

घर में कभी भी कटे या फटे हुए कैलेंडर को नहीं लगाना चाहिए. ऐसे में अगर आप नए साल के लिए कैलेंडर खरीदने जा रहे हैं, तो पहले उसे ठीक तरह से चेक कर लें.

इस रंग का लगाएं कैलेंडर 

घर में हमेशा हरा, नीला और लाल रंग का कैलेंडर लगाना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में इस रंग का कैलेंडर होना शुभ माना जाता है. 

घर की इस दिशा में लगाएं कैलेंडर 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर के पूर्व दिशा में कैलेंडर लगाने से सुख-समृद्धि आती है. इसके अलावा पश्चिम दिशा में कैलेंडर लगाने से रूके हुए काम भी पूरे होते हैं और घर के उत्तर दिशा में कैलेंडर लगाने से शांति का माहौल रहता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
New Year calendar 2023 astro tips to on wall prohibited colour direction avoid such pictures and food
Short Title
घर में नया कैलेंडर लगाने से पहले जान लें नियम, कभी न लगाएं ऐसे चित्र
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
New Year Calendar Astro Tips
Caption

घर में नया कैलेंडर लगाने से पहले इन खास बातों का रखें ध्यान

Date updated
Date published
Home Title

New Year Calendar Tips: घर में नया कैलेंडर लगाने से पहले जान लें नियम, कभी न लगाएं ऐसे चित्र