डीएनए हिंदी: हर व्यक्ति की कुंडली में ग्रह एक अहम रोल निभाते हैं. व्यक्ति के कर्मों का असर भी उस पर पड़ता है. अच्छे कर्म करने से ग्रह मजबूत होते हैं तो वहीं अनैतिक कार्य और गलती पर करने पर यह ग्रह कमजोर हो जाते हैं. कुंडली में ग्रहों के कमजोर होने का असर व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है. इसकी वजह व्यक्ति का भाग्य प्रभावित होता है. दिन रात मेहनत करने के बाद भी वह रातों रात गरीब और कंगाल हो जाता है. कई परिस्थितियां ऐसी आती है, जब व्यक्ति को समाज में नीचा देखना पड़ता है. उसका मान सम्मान खत्म हो जाता है. इसकी एक वजह व्यक्ति द्वारा घर और बाहर महिलाओं के साथ गलत व्यवहार करना है. इससे व्यक्ति को जीवन में सुख देने वाला ग्रह शुक्र कमजोर और रुष्ट हो जाता है. ऐसे घर में मां लक्ष्मी नहीं रुकती. साथ ही व्यक्ति के मान सम्मान को ठेस पहुंचती है.
जिस घर में महिलाओं की इज्जत नहीं की जाती है. उन्हें बात बात पर अपमानित किया जाता है. महिलाओं के साथ गाली गलौच की जाती है. ऐसे घर से मां लक्ष्मी लौट जाती है. व्यक्ति को गरीबी और आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है. आइए जानते हैं ऐसा करने से किस ग्रह का दोष लगता है और कौन सा ग्रह प्रभावित होता है...
महिलाओं से होता है इस ग्रह का संबंध
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंडली में ग्रहों बड़ा महत्व होता है. ग्रहों की चाल और उनके स्थिति पर व्यक्ति को भाग्यफल प्राप्त होता है, जो भी व्यक्ति महिलाओं का अपमान करता है. उनके साथ मारपीट करता है. ऐसे व्यक्ति का शुक्र ग्रह कमजोर हो जाता है. इसकी वजह शुक्र ग्रह का संबंध महिलाओं से होना है. जिस घर में औरतों का आदर सम्मान नहीं होता. उस व्यक्ति का शुक्र ग्रह कमजोर हो जाता है. इससे व्यक्ति के जीवन में सुख शांति और समृद्धि चली जाती है. घर में कलह और दरिद्रता का प्रवेश होता है.
शुक्र ग्रह की मजबूती जीवन में देती है ये खुशी
शुक्र ग्रह की मजबूती व्यक्ति के जीवन को खुशहाल कर देती है. व्यक्ति लग्जरी लाइफ जिता है. इसके साथ ही घर में हंसी खुशी का माहौल रहता है. परिवार में शांति और प्रेम बढ़ता है. वहीं इस ग्रह के कमजोर होने पर वह सबकुछ पास होने पर भी इसका आनंद नहीं ले पाता है. वह परेशान और अंदर से दुखी रहता है.
शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए अपनाएं ये उपाय
-जिन लोगों को हमेशा आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है. इसके पीछे की वजह शुक्र ग्रह का कमजोर होना है. ऐसे व्यक्ति को जीवन में सफेद चीजों का दान करना चाहिए. इसमें चावल, चीनी, खीर, मिश्री और वस्त्र शामिल है. इन चीजों का दान करने व्यक्ति की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.
-शुक्र ग्रह को मजबूत स्थिति में लाना चाहते हैं तो हमेशा साफ सुथरे कपड़े पहनें. इसके अलावा हर दिन परफ्यूम लगाएं. इससे शुक्र ग्रह मजबूत होता है. व्यक्ति की पर्सनैलिटी पर भी अलग दिखाई देती है.
-शुक्र ग्रह को मजबूत करने के लिए नहाने के पानी में दो इलायची डाल लें. इन्हें थोड़े से पानी में उबालकर फिर ठंडा करके भी पानी में डालकर स्नान कर सकते हैं. ऐसा करने से शुक्र ग्रह मजबूत होता है. साथ ही स्नान करते समय “ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः" मंत्र का जाप करें.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
महिलाओं का अपमान करने से कमजोर हो जाता है ये ग्रह, गरीबी आने के साथ समाज में नहीं रहता मान सम्मान