डीएनए हिंदी: व्यक्ति की कुंडली में मंगल दोष (Mangal Dosh) हो तो उसके शादी विवाह संबंधित कार्यों में दिक्कत आती है. मंगल दोष (Mangal Dosh) से पीड़ित जातक की शादी मंगल पीड़ित जातक से ही होनी चाहिए. यदि ऐसा न हो तो दोनों का दाम्पत्य जीवन में बहुत सी परेशानियां होती हैं. कई बार क्लेश के चलते जीवनसाथी से रिश्ता भी टूट जाता है. मंगल दोष (Mangal Dosh) व्यक्ति की कुंडली के लग्न, चतुर्थ, सप्तम, और द्वादश भाव में मंगल के होने से होता है.

मंगल ग्रह (Mangal Grah) के पाप कुंडली में होने का प्रभाव (Mangal Dosh Prabhav) विधवा, विधुर, रिश्ता टूटने और अकालमृत्यु के रूप में मिलता है. ऐसे में जातक को इन सभी प्रभावों से बचाने के लिए जरूरी है कि मंगल दोष का उपाय किया जाए. जन्मकुंडली में लग्नेश को मजबूत कर जातक को इन सभी समस्याओं से बचाया जा सकता है. तो चलिए ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मजूमदार से मंगल दोष परिहार (Mangal Dosh Upay) के नियम जानते हैं.

यह भी पढ़ें - Vastu Defects Remedy: परिवार में रहता है दिन-रात क्लेश? ये वास्तु दोष हैं जिम्मेदार, ऐसे पाएं कलह से निजात

मंगल दोष परिहार के नियम (Mangal Dosh Upay)
- कुंडली में मंगल दोष समान न मिलें तो अन्य ग्रहों राहु और सूर्य की स्थिति भी देख सकते हैं. मंगल के समान ही लग्न, चतुर्थ, सप्तम, और द्वादश भाव में राहु और सू्र्य का होने से मंगल दोष का परिहार हो जाता है.
- लड़का और लड़की दोनों की ही कुंडली में मंगल या पाप ग्रह समान हो, तो विवाह शुभ होता है. ऐसे में विवाह दीर्घायु तथा अच्छी पुत्र-पौत्र संतति वाला होता है.
- लग्न भाव में मेष का मंगल हो तो यह मंगल दोष नहीं माना जाता है. इसी प्रकार चौथे भाव में वृश्चिक राशि का मंगल, सातवें भाव में मीन का, आठवें भाव में कुंभ का और बारहवें भाव में धनु का मंगल प्रभावि नहीं होता है.
- लड़का-लड़की के 30 या 30 से अधिक गुण मिल रहे हो, तो भी मंगली दोष नहीं होता है. गुरु के साथ होने पर भी मंगल दोष नहीं होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

 

Url Title
never afraid from mars impact know rules for avoiding mangal dosh door karne ke upay
Short Title
मांगलिक दोष है तो घबराएं नहीं, इन स्थितियों में नहीं लगता दोष
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mangal Dosh Upay
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

मांगलिक दोष है तो घबराएं नहीं, इन स्थितियों में नहीं लगता दोष